Site icon NamanBharat

MS धोनी के गुस्से से डरकर अंपायर ने बदला फैसला, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमियों की कमी नहीं है। वर्तमान समय में क्रिकेट एक ऐसा खेल बन चुका है जिसको हर कोई व्यक्ति पसंद करता है। क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी T20 क्रिकेट लीग आईपीएल जितनी लोकप्रियता के मामले में पहले हैं उसी प्रकार से यह विवादों में भी काफी आगे रही है। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, पहले के आईपीएल सीजन में ऐसे कई प्रकार के विवाद देखने को मिले थे जिनकी खूब चर्चा हुई थी। अगर हम आईपीएल 2020 के इस सीजन की बात करें तो इस सीजन में भी ऐसे कई विवाद सामने आ रहे हैं जो सुर्खियों में छाए हुए हैं। आईपीएल का 13वां सीजन भी विवादों के दाग से बच नहीं पा रहा है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2020 का 29 वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शेन वॉटसन की 42 रन और अंबाती रायडू ने 41 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने आखिरी में 10 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से नाबाद 25 रन बनाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 8 विकेट पर 147 रन ही बना पाई थी, जिसकी वजह से 20 रनों से हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी और अंपायर के बीच एक ऐसा विवाद हुआ जो इंटरनेट हुए चर्चा का विषय बन हुआ है।

महेंद्र सिंह धोनी के गुस्से के आगे अंपायर ने बदला अपना फैसला

आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले में सीएसके ने 20 रनों से इस मैच में जीत अपने नाम दर्ज की। परंतु इसी मैच में एक बड़ा विवाद देखने को मिला। दरअसल, मैच के आखिर में अंपायर के फैसले को लेकर विवाद सामने आया। महेंद्र सिंह धोनी के गुस्से की वजह से अंपायर ने व्हाइट बॉल नहीं दी। महेंद्र सिंह धोनी के गुस्से का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि जब हैदराबाद अपनी पारी खेल रही थी तो यह मामला 19वें ओवर का है, जब शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे। जब 19वें ओवर कि इन्होंने दूसरी गेंद राशिद खान को ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर फेंकी तो इस पर अंपायर ने वाइड का इशारा करने के लिए अपना हाथ बाहर निकाला, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी इस पर गुस्से में आ गए। जैसा की वीडियो को देखा जा सकता है कि विकेट के पीछे खड़े महेंद्र सिंह धोनी के गुस्से को देखकर अंपायर ने इसे वाइड बॉल नहीं दी। जिस प्रकार से अंपायर ने महेंद्र सिंह धोनी के गुस्से को देखते हुए अपना निर्णय बदला। यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस फैसले की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस जीत के बाद कहा कि “यह मुकाबला अच्छा रहा और अंत के 2 अंक ही मायने रखते हैं। मुझे लगता है कि मायने यह रखता है कि आपको 2 अंक मिले और आज हमने अच्छा किया। यह एक मैच था, जो परफेक्ट के करीब था। एक दो ओवर थोड़े बेहतर हो सकते थे, लेकिन यह मैच अच्छा रहा।”

Exit mobile version