IPL 2020: करारी हार के बाद बोले महेंद्र सिंह धोनी- इस सीजन किस्मत रही खराब…
कोरोना काल के बीच आईपीएल 2020 का 13वां सीजन बेहद रोमांचक बना हुआ है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह सीजन बहुत महत्व रखता है। इस बार सभी टीमें अपना-अपना बेहतर देने के लिए पूरी कोशिश में लगी हुई हैं। अगर सभी टीमों में से सबसे खराब टीम के प्रदर्शन की बात करें तो सबसे पहले नाम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का आता है। जी हां, चेन्नई की टीम शुरुआत से ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। अब तक ज्यादातर मैचों में चेन्नई की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन में 41वां मुकाबला शाहजाह के मैदान पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का खराब प्रदर्शन एक बार फिर से जारी रहा और मुंबई की टीम ने चेन्नई के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने महज 74 गेंदों में 10 विकेट से जीत हासिल की।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं। मुंबई से इनकी आठवीं हार है। इस करारी हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि यह साल उनकी टीम के लिए कई मामलों में काफी खराब साबित रहा है। महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि इसके पीछे कुछ हद तक खराब किस्मत का भी हाथ रहा। आगे कहते हुए MS धोनी ने कहा कि हमारा ध्यान बाकी के बचे तीन मैचों में युवाओं को अगले सीजन में अच्छा खेलने के लिए तैयार करने पर रहने वाला है।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि “जब आपकी टीम इस तरह का प्रदर्शन करती है तो आपको दुख होता है। हमें इस पर गौर करने की आवश्यकता है कि गलती कहां पर हुई है। यह हमारा साल नहीं था। आपको 8 विकेट से हार मिली है या फिर 10 विकेट से, वह मायने नहीं रखता, लेकिन आपको यह देखना होता है कि टूर्नामेंट में हमसे कहां गलती हुई है, जिसके चलते हम इस समय जहां पर हैं और यही दुखी करता है। हमको दूसरे मैच में ही यह देखना था कि हम कहां गलती कर रहे हैं। थोड़ा यह भी कह सकते हैं कि हमारी किस्मत भी खराब रही।
धोनी आगे कहते हैं कि “पहले मैच के पश्चात रायुडू को चोट लग गई और बाकी बल्लेबाज अपना 200 फीसदी नहीं दे पाए। जिन मैचों में हम बल्लेबाजी करना चाहते थे वहां टॉस नहीं जीत सके। जब हमने पहले बल्लेबाजी की तो आस थी। हम अपने खराब प्रदर्शन के 100 बहाने दे सकते हैं, लेकिन सबसे अहम बात यह है कि हमें खुद से पूछना होगा कि क्या हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेल सके। क्या हमने अब तक के अपने रिकॉर्ड के अनुसार खेला। नहीं! हमने कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।”
वैसे देखा जाए तो महेंद्र सिंह धोनी की टीम आईपीएल 2020 के इस सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन में रही है, जिसकी वजह से फैंस काफी नाराज भी हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने अगले साल के लिए अपनी टीम को तैयार करते हुए कहा कि अगले साल के लिए तस्वीर का साफ होना बेहद आवश्यक है।