कोरोना वायरस महामारी के बीच आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है। इस बार ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जो बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कई युवा खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल 2020 में अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रहे हैं। वैसे देखा जाए तो आईपीएल 2020 में पहले से ही एक चीज को लेकर खूब चर्चा हुई है। मांकडिंग यह चर्चा दिल्ली कैपिटल के दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के इर्द-गिर्द घूम रही थी, क्योंकि पिछले वर्ष इन्होंने बल्लेबाज को बॉल फेंकने से पहले ही क्रीज छोड़ने पर उसे रन आउट कर दिया था। इस बार अश्विन दिल्ली की टीम में शामिल हुए तो कोच रिकी पोंटिंग को भी विवाद में कूदना पड़ा। आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन के सामने फिर से एक ऐसा अवसर आया परंतु इन्होंने बल्लेबाज को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया था।
दुनिया के सबसे शानदार स्पिन गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन का नाम आता है। जब से IPL 2020 शुरू हुआ, तब से ही मांकडिंग की वजह से यह काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। 05 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला था, इस दौरान मांकडिंग की चर्चा फिर से तेज हो गई। आपको बता दें कि इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन के पास आरोन फिंच को मांकडिंग तरीके से आउट करने का पूरा-पूरा अवसर था परंतु इन्होंने फिंच को चेतावनी देकर बक्श दिया था। अश्विन की यह हरकत सभी लोगों ने देखी। डग आउट में बैठे हुए दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग भी आश्विन की इस हरकत को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आए थे। अंपायर भी मैदान में यह नजारा देखकर अंदर ही अंदर मुस्कुरा रहे थे।
अश्विन ने फिंच को दी “मांकड़िंग” को लेकर चेतावनी
Let’s make it clear !! First and final warning for 2020. I am making it official and don’t blame me later on. @RickyPonting #runout #nonstriker @AaronFinch5 and I are good buddies btw.?? #IPL2020
— Ashwin ?? (@ashwinravi99) October 5, 2020
रविचंद्रन अश्विन ने इस मामले को लेकर चेतावनी दी है। अश्विन ने रिकी पोंटिंग को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा कि “मैं यह स्पष्ट कर दूं कि साल 2020 की यह मेरी पहली और आखरी चेतावनी है। मैं यह आधिकारिक रूप से कह रहा हूं, और बाद में मुझे दोष नहीं देना। वैसे फिंच और मैं अच्छे दोस्त हैं।” आपको बता दें कि IPL 2020 से पहले दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग और अश्विन की मांकडिंग को लेकर अलग-अलग राय थी। रिकी पोंटिंग ने यह कहा था कि वह इस प्रकार से आउट करने की अनुमति नहीं देंगे। इसके बाद अश्विन ने जब नियमों का हवाला दिया तो रिकी पोंटिंग भी इनकी बातों से सहमत दिखे।
देखें वीडियो
Vintage Ashwin! ? pic.twitter.com/CyMA3P1RpJ
— x (@humorclaw) October 5, 2020
यहां जानिए क्या होती है मांकड़िंग
बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनको मांकड़िंग के बारे में पता नहीं होगा। तो चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं। आपको बता दें कि पूर्व भारतीय स्पिनर वीनू मांकड़ के नाम पर यह पड़ा है। यह आउट करने का ऐसा तरीका होता है जो क्रिकेट के नियमों के अंतर्गत आता है। लेकिन कुछ ऐसे हैं जो इसको खेल भावना के खिलाफ मानते हैं। जब मैच के दौरान गेंदबाज बॉल करा रहा होता है तो उसके हाथों से गेंद छूटने से पहले अगर दूसरी छोर पर खड़ा बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकल जाता है तो ऐसे में रन आउट करने को मांकड़िंग कहा जाता है। वर्ष 1947 में वीनू मांकड़ ने इसी तरीके से आस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को आउट किया था।