Site icon NamanBharat

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के कायल हुए रवि शास्त्री, ट्वीट कर कहीं ये बात

कोरोना काल में आईपीएल 2020 का 13वां सीजन चल रहा है। जब से आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब से ही युवा क्रिकेटरों के लिए भारतीय टीम में शामिल होने का रास्ता बेहद सरल हो गया है। टीम सिलेक्टरों के पास भी बहुत से विकल्प रहते हैं। इस बार ऐसे कई नाम सामने आए हैं जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस सीजन के आईपीएल में ज्यादातर सभी युवा खिलाड़ी अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। इसी बीच एक ऐसे ही युवा खिलाड़ी का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। जी हां, हम सूर्यकुमार यादव की बात कर रहे हैं। आईपीएल 2020 के 48वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेलते हुए 79 रन बनाकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई थी। आपको बता दें कि इस सीजन के आईपीएल में सूर्य कुमार ने तीसरा अर्धशतक जड़ा। इनकी बेहतरीन बल्लेबाजी की हर कोई तारीफ कर रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है।

रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की

सूर्य कुमार यादव मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हैं और इनका प्रदर्शन भी बेहद अच्छा रहा। आरसीबी के खिलाफ सूर्य कुमार की शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए रवि शास्त्री काफी प्रभावित हुए और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करके लिखा कि “सूर्य नमस्कार, मजबूती के साथ डटे रहो और धैर्य रखो।”

आपको बता दें कि रवि शास्त्री के इस ट्वीट के पश्चात कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। आरसीबी और मुंबई के बीच हुए मैच से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ था, जिसमें सूर्य कुमार का नाम शामिल नहीं था। बता दे सूर्यकुमार यादव को अबू धाबी में खेले गए बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में 43 गेंदों पर 79 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसके लिए इनको मैन ऑफ द मैच चुना गया। दाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज ने नंबर 3 पर बैटिंग की और अपनी टीम को जीत दिला कर ही वापस लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके जड़े और 3 छक्के लगाए थे।

रवि शास्त्री के इस ट्वीट पर मनोज तिवारी का दर्द छलका

रवि शास्त्री के इस ट्वीट के पश्चात मनोज तिवारी ने भी अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि काश उनके समय में भी रवि शास्त्री जैसे हेड कोच हुआ करते। आपको बता दें कि मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के हेड कोच के ट्वीट को टैग करते हुए यह लिखा है कि “मैं ऐसी विश करता हूं कि काश आप उस सीरीज टीम इंडिया के कोच होते, जब मैंने सेंचुरी लगाई थी। आपके इस तरह के मैसेज ने मेरे इंटरनेशनल करियर को जरूर आगे बढ़ा दिया होता। आपका यह ट्वीट देखकर सूर्य काफी खुश होगा।”

आपको बता दें कि लगातार अच्छे प्रदर्शन करने के बावजूद भी सिलेक्टर्स 30 वर्षीय खिलाड़ी यादव को नजरअंदाज करते हुए नजर आ रहे हैं। इस सीजन में सूर्यकुमार यादव ने अभी तक एक तीसरी हाफ सेंचुरी लगाई है। अगर हम इनके घरेलू रिकॉर्ड के बारे में जाने तो उनका घरेलू रिकॉर्ड्स भी बेहद शानदार रहा है। 77 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 44.01 के औसत से 5326 रन बनाए हैं। वाकई में देखा जाए तो यादव एक बेहतरीन प्लेयर हैं लेकिन इनको अंदर से कहीं ना कहीं काफी निराशा हो रही होगी कि उनको इंडियन टीम में स्थान नहीं मिल पाया।

Exit mobile version