Site icon NamanBharat

RCB के खिलाफ हार के बाद CSK कप्तान धोनी ने टीम पर निकाला गुस्सा, पूरी टीम को लताड़ा और कहीं ये बात

आईपीएल 2020 के 13 वें सीजन में शनिवार के दिन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच मुकाबला था परंतु इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। वैसे देखा जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में एक और मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी का रंग फीका ही रहा है। चेन्नई अब तक सात मैचों में 5 बार हार का सामना कर चुकी है। आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की शनिवार को मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर से था। इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 52 गेंदों में 90 रन बनाए थे, जिनमें से 4 चौके और 4 छक्के थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) की पूरी टीम ने 4 विकेट पर 169 रन बनाए, लेकिन जवाब में चेन्नई की टीम ने आठ विकेट पर 132 रन ही बना पाई थी। आरसीबी ने 37 रनों से जीत अपने नाम दर्ज की। मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गुस्सा बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर देखने को मिला।

RCB के खिलाफ हार के बाद सीएसके कप्तान धोनी टीम पर हुए गुस्सा

वैसे देखा जाए तो धोनी के फैंस को इस मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन इस मैच में फैंस को निराश होना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी से मिली हार के बाद कप्तान धोनी ने अपना गुस्सा बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर निकाला। उन्होंने कहा कि “मुझे लगता है कि आखरी के 4 ओवर जब हम गेंदबाजी कर रहे थे, तो सब कुछ रणनीति के मुताबिक नहीं हुआ, उसके पहले गेंदबाजों ने अच्छा काम किया था। हमें पारी को अच्छे से खत्म करना चाहिए था। बल्लेबाजी हमारे लिए चिंता का सबब बना हुआ है और इस मैच में भी वह साफ तौर पर नजर आया। हमें इसके बारे में कुछ करना होगा। हम पर ऐसे ही बोलते नहीं रह सकते। यह लगातार हो रहा है। हो सकता है हर बार अलग खिलाड़ी हो लेकिन हमें इसके उलट खेलना होगा। आप बड़ा शॉट खेलें, भले आउट हो जाएँ। हम 15-16 ओवर के बाद इतने रन नहीं छोड़ सकते, जिससे लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों पर इतना दबाव पड़े।”

चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आगे कहा कि “हमारी बल्लेबाजी में कमी नजर आ रही है। आप कह सकते हैं कि छठे ओवर के बाद कुछ पावर दिखाना होगा। आप किसी को कितना भी कॉन्फिडेंस दे दें, लेकिन अंत में उनके अपने प्लान होते हैं कि उन्हें कैसे खेलना है। 6 से 14 ओवर के बीच हम अपनी रणनीति के हिसाब से बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने आगे कहा कि “मैंने हमेशा खिलाड़ियों से कहा है कि वह प्रोसस पर ध्यान दें। जब आप पहले या बाद में के मैच के रिजल्ट पर ध्यान देते हैं तो आप खुद पर एक्स्ट्रा दबाव बना लेते हैं। जब बात गेंदबाजी की आती है तो हम दिखा चुके हैं कि हम विरोधी टीम को कम स्कोर पर रोक सकते हैं या तो हम पहले छह ओवर में बहुत दे देते हैं या फिर आखरी के चार ओवरों में।”

महेंद्र सिंह धोनी ने आगे कहा कि “हमारी नाव में कई सारे छेद है और अगर हम एक भरने जाते हैं तो पानी कहीं और से नाव के अंदर भरने लगता है। हमें मिलकर कुछ करना होगा, हर चीज पर खेलने में काम करना होगा, जिससे नतीजे मिले। जब हमें नतीजे मिलेंगे तो चीजें थोड़ी बदल जायेंगीं, आपको कॉन्बिनेशन पर ध्यान देना होगा। आप जितने स्पिनर्स देख रहे हैं और जिस तरह से तेज गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे हैं हमने पांच गेंदबाज से शुरुआत की थी, लेकिन अब हमारे पास 6 गेंदबाज हैं।

महेंद्र सिंह धोनी ने आगे कहा कि “हम अगले मैच में भी ऐसा कर सकते हैं उसमें हम एक विदेशी गेंदबाजी को स्वैप कर सकते हैं या फिर एक भारतीय गेंदबाज को ला सकते हैं लेकिन असली चिंता हमारी बैटिंग है, जहां हम लगातार अच्छा नहीं कर पा रहे हैं। आने वाले मैचों में हम और एक्सप्रेसिव होंगे, इससे अच्छा 17वें ओवर में ऑल आउट हो जाए, ना कि आखरी तक विकेट बचाकर रखें।”

Exit mobile version