आईपीएल 2020 शुरू हो चुके हैं परंतु कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट पर विराम लगा दिया गया था, बाद में दोबारा से इसे शुरू करने से पहले आईसीसी की बैठक हुई थी। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि बॉल पर लार का इस्तेमाल नहीं होगा। अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली समिति ने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर ध्यान रखते हुए यह प्रस्ताव रखा था। आईसीसी द्वारा मैच के दौरान खिलाड़ियों के लार से गेंद चमकाने पर पाबंदी लगाई गई है। यदि ऐसी स्थिति में कोई खिलाड़ी ऐसा करता हुआ नजर आता है तो फील्ड अंपायर इस गेंद को तुरंत ही लेकर इसे सेनेटाइज करेगा। इसके साथ ही खिलाड़ी को ऐसा दोबारा नहीं करने की चेतावनी दी जाएगी परंतु चेतावनी देने के बावजूद भी अगर खिलाड़ी गेंद पर लार लगाता है तो ऐसे में अंपायर बल्लेबाजी करने वाली टीम को चार रन देगा।
बुधवार के दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर आईपीएल सीजन 13 का 12वां मुकाबला खेला गया था, लेकिन इस मुकाबले के अंदर कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया था। जी हां, आईसीसी T20 विश्व कप खेल चुके रोबिन उथप्पा ने मैच के दौरान गेंद पर लाल लगाकर इसको चमकाने की कोशिश की थी।
राजस्थान रॉयल्स के रोबिन उथप्पा ने तोड़ा आईपीएल (IPL) का नियम
Robin Uthappa just used saliva on the cricket ball. Is it not banned by @ICC#RRvKKR#IPL2020 @bhogleharsha pic.twitter.com/EWilsl9Z01
— बेरोज़गार (@ItsRaviMaurya) September 30, 2020
आपको बता दें कि आईसीसी ने कोरोना महामारी की वजह से नियम बदल दिए हैं। नए नियम के अनुसार लार लगाकर गेंद चमकाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है लेकिन राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने आईसीसी के नियमों की धज्जियां उड़ा दी। सोशल मीडिया पर रोबिन उथप्पा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जब कोलकाता की टीम अपनी पारी खेल रही थी तो उस दौरान राजस्थान के रोबिन उथप्पा गेंद पर लार का इस्तेमाल करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।
आपको बता दें कि कोलकाता की पारी के पांचवें ओवर में जयदेव उनादकट की गेंद पर रोबिन उथप्पा ने सुनील नरेन का आसान सा कैच छोड़ दिया था, जिसके बाद उथप्पा गेंद पर लार लगाते हुए दिख रहे थे। उस दौरान अंपायरों ने इस बात की तरफ ध्यान नहीं दिया और ना ही गेंद को सैनिटाइज किया, हो सकता है कि रोबिन उथप्पा को इस पर जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
जानिए मैच का हाल
बुधवार के दिन आईपीएल 2020 के 12वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों के अंतर से हरा दिया। आपको बता दें कि इस खेल के शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई थी और इस मैच में इनको हार का सामना करना पड़ा था। वैसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार का खामियाजा राजस्थान रॉयल्स की टीम को प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन का स्थान गंवाकर चुकाना पड़ा है।