कोरोना काल में आईपीएल 2020 का 13वां सीजन शुरू हो चुका है और सभी टीमें अपना-अपना बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश में जुटी हुई हैं। इस सीजन का आईपीएल फैंस के बीच बेहद अधिक लोकप्रिय बना हुआ है। अब तक बहुत से रोमांचक खेल देखे जा चुके हैं। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को आईपीएल के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दूसरी हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार के दिन शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 8 विकेट से जीत अपने नाम दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने क्रिस मॉरिस के बल्ले से शानदार प्रदर्शन के दम पर 172 रनों का टारगेट दिया। आपको बता दें कि इस मैच में एबी डी विलियर्स छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। इस मैच में डिविलियर्स कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, उन्होंने 5 गेंदों में महज 2 रन ही बनाए थे।
इस मैच में एबी डी विलियर्स बल्लेबाजी करने के लिए छठे नंबर पर आए, इस फैसले को लेकर टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना भी हो रही है। आखिर नंबर 6 पर एबी डी विलियर्स बल्लेबाजी क्यों करने आए? इसको लेकर कप्तान विराट कोहली ने कारण बताया है।
एबी डी विलियर्स को नंबर 6 पर भेजने पर विराट कोहली ने बताई ये वजह
वैसे देखा जाए तो किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए इस मुकाबले में डिविलियर्स का नंबर 6 पर आने का फैसला काफी अटपटा सा साबित हुआ है। यह सिर्फ 5 गेंदों में 2 रन ही बना कर चले गए, इस बारे में कप्तान विराट कोहली का ऐसा कहना है कि “हमने एबीडी को नंबर 6 पर भेजने को लेकर बात की थी, हमारा मैसेज था कि लेफ्ट हैंड राइट हैंड का कॉन्बिनेशन बनाए रखना। कई बार आप इस वजह से जो फैसले लेते हैं, वह सही नहीं साबित होते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि 170 अच्छा स्कोर था।” एबीडी से पहले आरसीबी ने बल्लेबाजी के लिए वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को भेजा सुंदर 14 गेंदों पर 13 रन और शिवम 19 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए। एबीडी जब बल्लेबाजी के लिए आए उस समय 4 ओवर की पारी बची थी।
कप्तान विराट कोहली ने की किंग्स इलेवन पंजाब की तारीफ
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 171 रन बनाए, जिसमें आखरी में क्रिस मॉरिस द्वारा 8 गेंदों में 25 रन का अहम योगदान रहा था। आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब को 172 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में पंजाब ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया था। मैच खत्म होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने किंग्स इलेवन पंजाब की तारीफ करते हुए कहा कि “थोड़ा दबाव आपको भ्रमित कर सकता है, यह अंत में किंग्स इलेवन द्वारा अच्छा प्रदर्शन था।”
आपको बता दें कि केएल राहुल और क्रिस गेल ने 16वें ओवर में 20 रन बनाए, इसके पश्चात लगा की बेंगलुरु की सभी उम्मीदें खत्म हो गई है, परंतु इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की, लेकिन आखिर में इनको हार का सामना करना पड़ गया। जब पंजाब को एक ओवर में 2 रनों की आवश्यकता थी तब आखिरी ओवर में यूज़वेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की और मैच को रोमांचक बना दिया। आखिरी गेंद पर 1 रन बनाने थे और निकलो पूरन ने छक्का लगाकर टीम को जिताया।