देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा यानी यूपीएससी परीक्षा का ख्वाब लगभग हर युवा की आंखों का सपना होता है। इस सपने को पूरा करने के लिए वह हमेशा तैयारी में जुटे रहते हैं। कई युवा ऐसे होते हैं, जो पहले प्रयास में ही सफल हो जाते हैं और कई युवाओं को सफलता प्राप्त करने में कई अटेम्प्ट लग जाते हैं। यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद आप आईएएस, आईपीएस आदि जैसे कई पदों पर अपनी सेवाएं देते हैं।
अब तक हम सभी ने बहुत से आईएएस और आईपीएस की सफलता की कहानी पढ़ी होंगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स की सफलता के बारे में बताने वाले हैं, जिनके चर्चे पूरे भारत में हैं। जी हां, आज हम आपको जिस आईपीएस अधिकारी के बारे में बता रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएस सचिन अतुलकर हैं।
IPS सचिन अतुलकर कुछ समय पहले ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एसीपी नियुक्त किए गए। एसीपी नियुक्त होने से पहले सचिन अतुलकर देश के सबसे कम उम्र के डीआईजी बने थे। इसके अलावा सचिन अतुलकर महज 23 वर्ष की आयु में ही अधिक आईपीएस अधिकारी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सचिन अतुलकर अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उनकी बॉडी ऐसी है कि अच्छे-अच्छे बॉलीवुड स्टार्स इनके सामने फेल हो जाते हैं।
महज 23 साल की उम्र में आईपीएस बने
सचिन अतुलकर एक ऐसे आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने कॉलेज से निकलते ही आईपीएस की परीक्षा पास कर ली थी। जिस उम्र में लोग मौज मस्ती करते हैं, उस उम्र में वह देश की सेवा करने के लिए आईपीएस बनने की ट्रेनिंग कर रहे थे। मूलरूप से भोपाल, मध्य प्रदेश के रहने वाले सचिन अतुलकर ने महज 23 वर्ष की आयु में ही यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर ली थी।
साल 2007 में जब उनका आईपीएस के लिए चयन हुआ, तब वह अपने बैच के सबसे कम उम्र के आईपीएस अफसर बने थे। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जहां भी उनकी पोस्टिंग हुई, सब जगह उन्हें यंगेस्ट ऑफिसर का तमगा मिला है।
फिटनेस और लुक के मामले में मॉडल्स और बॉडी बिल्डर्स को भी देते हैं मात
आपको बता दें कि सचिन अतुलकर अपनी फिटनेस का भी काफी ध्यान रखते हैं। यही वजह है कि वह अपने काम के अलावा अपनी फिटनेस को लेकर भी अक्सर चर्चा का विषय बने बने रहते हैं। अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सचिन अतुलकर के नाम से आपको दर्जनों अकाउंट्स मिल जाएंगे। इन अकाउंट से अलग-अलग तस्वीरें शेयर होती हैं। मगर सचिन कभी उन्हें अपना नहीं बताते एक बार।
उन्होंने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि मेरी वेरीफाइड अकाउंट सिर्फ इंस्टाग्राम पर है। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। हर एक तस्वीर पर लाखों में लाइक्स मिलते हैं। सचिन अतुलकर इतने फिट हैं कि अच्छे-अच्छे मॉडल और बॉडी बिल्डर की पर्सनेलिटी भी उनके सामने फीकी लगती है।
इसी वजह से सचिन अतुलकर हैंडसम पुलिस ऑफिसर के नाम से भी जाने जाते हैं। सचिन अतुलकर बॉडी बिल्डिंग के अलावा स्पोर्ट्स में भी काफी रुचि रखते हैं।
हॉर्स राइडिंग में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं सचिन अतुलकर
आपको बता दें कि सचिन अतुलकर स्पोर्ट्स में भी काफी अच्छे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी क्रिकेट खेला था। इसके अलावा अपनी आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान हॉर्स राइडिंग में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और वह रेस के गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं।
बिग बॉस से मिल चुका है ऑफर
जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं कि फिटनेस और पर्सनैलिटी के मामले में सचिन अतुलकर किसी मॉडल या बॉलीवुड स्टार्स से कम नहीं हैं। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन अतुलकर को दो बार बिग बॉस से भी ऑफर मिल चुका है लेकिन उन्होंने कभी भी ऑफर को स्वीकार नहीं किया।