पहले जुड़वा बच्चों को दिया था जन्म, अब ग्रामीण अवतार में नज़र आई IPS अफ़सर सरोज कुमारी

भगवान जब किसी पर मेहरबान होता है तो वह छप्पड़ फाड़ के दे देता है कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला है आईपीएस अफसर सरोज कुमार के घर. दरअसल हाल ही में इनके घर डबल ख़ुशी आई है क्यूंकि इन्होने जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया है. अब सरोज कुमारी एक बेहद प्यारे से बेटे और बेटी की माँ बन गई हैं जिसकी जानकारी उन्होंने बीते दिनों अपने फेसबुक प्रोफाइल के ज़रिए दी है.

शेयर की ये प्यारी तस्वीरें

जानकारी के लिए बताते चले कि आईपीएस अफ़सर सरोज कॉमर ने अपने नव जन्मे बच्चों की फ़ोटोज़ भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने फेसबुक पर उनकी फ़ोटोज़ डालते हुए लिखा, “भगवान की दया से अब उन्हें बेटा और बेटी पैदा हुए हैं.” गौरतलब है कि सरोज कुमार की यह पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होती देखने को मिल रही हैं तो वहीँ उन्हें लोग बधाइयों पर बधाईयां देते हुए नज़र आ रहे हैं.

राजस्थान से हैं सरोज कुमारी

बता दें कि सरोज कुमारी राजस्थान की रहने वाली हैं और अब उनके घर जुड़वा बच्चे पैदा होने से पूरा राजस्थान खुशियां मना रहा है. हैरानी की बात यह भी है कि सरोज कुमारी को अक्सर पुलिस की वर्दी में ही देखा जाता रहा है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब उन्हें बच्च्बों के जन्म पर आईपीएस नहीं बल्कि ग्रामीण किरदार में देखने को मिला. दरअसल इस बीच उन्होंने ग्रामीण महिलाओं की तरह कपडे पहने हुए थे जिसमे वह काफी अलग नज़र आ रही थीं.

डॉ. मनीष सैनी से हुई थी शादी

लहंगा चुनरी में आईपीएस अधिकारी सरोज कुमारी को पहचानना काफी मुश्किल था क्यूंकि इससे पहले उन्हें लोगों ने हमेशा वर्दी में ही देखा था. जानकारी के लिए बता दें कि सरोज कुमारी की शादी डॉ. मनीष सैनी से हुई थी जोकि मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं. दोनों ने साल 2019 को शादी रचाई थी अब बच्चों के जन्म के बाद पिता मनीष सैनी ने भी अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं.

सरकारी स्कूल से हुई थी पढ़ाई

आप में से कम लोग ही इस बात से वाकिफ होंगे कि सरोज कुमारी बहुत से साधारण परिवार के लोगों के लिए एक मिसाल बन कर उभरी हैं. उन्होंने सरकारी स्कूल से शिक्षा हासिल की थी. इसके इलावा शुरुआती शिक्षा उन्होंने अपने गाँव बुडानिया के एक सरकारी स्कूल से प्राप्त की थी. वह साल 2011 के आईपीएस बीच की अधिकारी हैं. उन्होंने माउंट एवेरेस्ट फतह करने वाले मिशन में भी हिस्सा लिया हुआ है.

महिला योद्धा अवार्ड

सरोज कुमारी को इस साल कोरोना महामारी के चलते अच्छे कामों के चलते कोविड 19 महिला योद्धा का ख़िताब भी मिल चुका है क्यूंकि उन्होंने लॉकडाउन के समय में काफी जरुरतमंदों की सहायता की थी जोकि अपना पेट पालने में असमर्थ थे. उन्होंने कुछ अधिकारीयों के साथ मिलकर रसोई की शुरुआत की थी जहाँ वह हर रोज़ 600 लोगों का खाना बनवा कर पहुँचाया करती थी.