यह बात तो हर इंसान जानता है कि अंबानी परिवार भारत का सबसे अमीर परिवार है और अंबानी परिवार में ईशा अंबानी इकलौती बेटी है. ईशा अंबानी के दो भाई भी हैं जिन्हें हर कोई जानता है. आकाश अंबानी रिलायंस जिओ और रिलायंस रिटेल के डायरेक्टर हैं और अनंत अंबानी अपना अंडर ग्रेजुएट ब्राउन यूनिवर्सिटी से कर रहे हैं|
अभी दो दिन पहले ही खबरे मिली है की मुकेश अंबानी का बड़ा बेटा आकाश अंबानी की प्री इंगेजमेंट हुई है श्लोका मेहता जिनके पिता रसेल मेहता हीरा कारोबारी हैं। श्लोका की मां का नाम मोना मेहता है। वह रोजी ब्लू डायमंड्स की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। लेकिन शादी की डेट अभी फिक्स नहीं हुई है।
ईशा अंबानी एक सक्सेसफुल बिजनेस विमेन हैं। आपकी जानकरी के लिए बता दे वर्ष 1991 में जन्मीं ईशा और उनका भाई आकाश ट्विंस हैं। ईशा रिलायंस की टेलीकॉम और रिटेल कंपनियों की डायरेक्टर हैं। ईशा ने अपनी पढ़ाई धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से की। इसके बाद साल 2013 में येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और एशियन स्टडीज में ग्रेजुएशन किया।
ग्रेजुएशन करने के बाद ईशा ने अमेरिका की ग्लोबल कंसलटेंसी फर्म मैकिंसे में काम किया था। यहां पर वो बिजनेस एनालिस्ट थीं। इसके बाद वो रिलायंस जिओ और रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर बनीं। ईशा साल 2008 में उस समय चर्चा में आई थीं जब 16 साल की उम्र में उनका नाम फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे रईस वारिसों की लिस्ट में शामिल किया गया था।
ईशा अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटो सोशल साइट पर शेयर करती रही हैं। वे बेहद गॉर्जियस हैं।बता दें कि ईशा ने 2016 अप्रैल में रिलायंस का फैशन पोर्टल एजीओ लॉन्च किया है। वे ‘फेमिना’ मैगजीन 2015 के लिए भी फोटोशूट कर चुकी हैं। 25 साल की ईशा के लुक में भी वक्त के साथ काफी बदलाव देखने को मिला है।
फोटोशूट में ऐसा था लुक :
ईशा फेमिना मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट भी करवा चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फेमिना के लिए ये अब तक का सबसे महंगा फोटोशूट था। बता दे ‘फेमिना’ मैगजीन 2015 के लिए ईशा का ये फोटोशूट उनके ही घर एंटीलिया में हुआ था जिसमे वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी | इसमें वे ऑफिशियल से लेकर जंपसूट तक में दिखी थीं। आपको बता दे इस फोटोशूट के लिए ईशा का मेकअप बॉलीवुड के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट मिक्की कॉन्ट्रैक्टर ने किया था जो की इनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा लगा दिया था |
जियो की प्रोजेक्ट हेड
ईशा रिलायंस जियो की प्रोजेक्ट हेड हैं। इसके साथ ही वे रिलायंस की टेलिकॉम और रिटेल कंपनियों में डायरेक्टर हैं। बता दें कि रिलायंस ज्वाइन करने से पहले वो अमेरिका में ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म मैकिंसे में काम कर चुकी हैं। ईशा ने येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में ग्रैजुएशन किया है।
ईशा अंबानी को खेल कूद का बहुत शौक है. वह अपने स्कूल की फुटबॉल टीम की कैप्टन भी रह चुकी है. उन्हें पियानो बजाने का भी काफी शौक है. ईशा अंबानी को अपनी मां नीता अंबानी की तरफ फैशनेबल लाइफ जीने का बहुत शौक है और वह आए दिन फैशन ट्रेंड्स की वजह से सुर्खियों में भी रहती है.