सोनू सूद के घर पड़ी IT रेड, समर्थन में उतरे लोग, IAS अफसर ने कहा- शौहरत मिले तो सोनू बनो… कंगना नहीं

क्या आप जानते हैं कि सोनू सिर्फ 5500 रुपए लेकर मुंबई आए थे. आज 48 साल का ये ‘मसीहा’ करीब 130 करोड़ की सम्पत्ति का मालिक बन गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2021 में सोनू सूद की कुल संपत्ति 130 करोड़ रुपए (17 मिलियन डॉलर) है. सोनू अभी पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई में रहते हैं.सोनू सूद अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी है इस बात का सबूत यह है कि कोरोना महामारी के के दौरान इन्होंने प्रवासी मजदूरों की बहुत मदद की थी. अब अभिनेता के 6 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है. इस छापेमारी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हलचल देखने को मिल रही है.

सोनू सूद के दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ा है. सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग सोनू के मुंबई स्थित ऑफिस पहुंची. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोपों के बाद इनकम टैक्स की टीमों ने सोनू सूद और उनकी कंपनियों से जुड़ी 6 जगहों पर छापेमारी किया है. बीते 27 अगस्त को ही दिल्ली सरकार ने सोनू सूद को स्कूली छात्रों से जुड़े प्रोग्राम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम कथित इनकम टैक्स चोरी मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को अभिनेता सोनू सूद से जुड़े मुंबई और कुछ अन्य स्थानों के ठिकानों पर पहुंची. जांच की यह कार्रवाई मुंबई और लखनऊ के कम से कम आधा दर्जन ठिकानों पर की गई. कई लोग सोनू सूद के समर्थन में सामने आए हैं. जिसमें मीडिया रिपोर्टर तवलीन सिंह और पूर्व आईएएस ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह भी शामिल है.

सूर्य प्रताप सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा, अगर शोहरत मिले तो सोनू सूद बनना, कंगना नहीं. आज फिर से कहता हूं.वहीं पत्रकार तवलीन सिंह ने अपने ट्वीट में सोनू सूद का साथ देते हुए लिखा. क्या सोनू सूद के घर इनकम टैक्स का छापा इसलिए पड़ा क्योंकि उन्होंने प्रवासी मजदूरों की मदद की थी. उन्होंने अपने ट्वीट ने लिखा, सोनू सूद के यहां इनकम टैक्स का छापा क्यों? क्योंकि उन्होंने पिछले साल लॉकडाउन मैं टूट चुके प्रवासी मजदूरों की मदद की थी. छापे को लेकर सूत्रों ने बताया, सोनू सूद की कंपनी और लखनऊ की एक रीयल एस्टेट फर्म के बीच हालिया सौदा जांच के दायरे में है. इसी सौदे पर इनकम टैक्स की चोरी के आरोपों पर सर्वे अभियान शुरू किया गया है.

यह नोटिस मनी लॉन्डरिंग मामले से जुड़ा हुआ है. सोनू सूद के यहाँ हुए सर्वे को आम आदमी पार्टी से उनके रिश्ते के साथ जोड़ा जा रहा है. बीजेपी के प्रवक्ता आसिफ़ भामला ने इससे इनकार किया है. उन्होंने कहा, आयकर सर्वे का इससे कोई मतलब नहीं है. कोई आदमी किसी से मिल सकता है. यह तो सिर्फ सर्च है, छापा नहीं. यह निश्चित जानकारी के आधार पर ही किया गया है. उन्होंने इसके आगे कहा, यह कोई ज़रूरी नहीं कि जो व्यक्ति दान-पुण्य का काम करता है, उसने कोई गड़बड़ी न की हो.आयकर विभाग स्वतंत्र है और वह अपनी मर्जी से फ़ैसले लेता है.

सोनू अब तक करीब 70 फिल्मों में काम कर चुके हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्मों से वे हर महीने करीब एक करोड़ रुपए कमाते हैं यानी साल में कुल 12 करोड़. सोनू अपने परिवार के साथ अंधेरी के लोखंडवाला में 2600 स्क्वायर फुट के 4BHK अपार्टमेंट में रहते हैं. इसके अलावा उनके पास मुंबई में दो और फ्लैट हैं.