तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप की परेशानियां हुई दुगुनी, देर रात तक आयकर विभाग ने पूछताछ कर कसा शिकंजा
बाॅलीवुड जगत में टैक्स चोरी के मामले में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू पर आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार बढ़ती जा रही है और बुधवार को देर रात तक दोनों से पूछताछ होती रही थी. दोनों अपनी फिल्म शूटिंग के सिलसिले में पुणे में हैं, जहां उनसे होटल में पूछताछ हुई और टैक्स चोरी मामले से संबंधित सवाल पूछे जा रहे हैं. इसके इलावा यह भी कहा जा रहा है कि आज फिर से इन दोनों से आईटी विभाग की टीम पूछताछ करने वाली है.
20 से अधिक टीमों ने की छापेमारी
दरअसल फैंटम फिल्म प्रोडक्शन में आयकर के घपले के मामले में बुधवार को दिन भर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की 20 से ज्यादा टीमों ने मुंबई और पुणे में 20 से ज्यादा जगहों पर छापे मारा था. इस मामले में आयकर विभाग की टीम एक्ट्रेस तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के मुंबई स्थित घर भी गई, लेकिन दोनों वहां नहीं मिले.
आईटी विभाग ने जब्त किए अहम दस्तावेज
आपको बता दें कि आयकार विभाग ने फिल्म निर्माता मधु मंटेना की कंपनी क्वान टैलेंट मैनेजमेंट के अंधेरी वेस्ट के कॉमर्स सेंटर ऑफिस में भी छापेमारी की थी. इस ऑफिस में आयकर विभाग के 8 अधिकारी सुबह 6 बजे पहुंचे गए और 20 घंटे से ज्यादा समय तक वहीं रहे. इस दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने ऑफिस से कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अपने अंडर ले लिए. इसके अलावा क्वान कंपनी के 4 अकाउंट्स को सील किया गया है.
आज भी होगी पूछताछ
दरअसल टैक्स चोरी के मामले में आयकार विभाग के अधिकारियों ने बुधवार लेट नाइट तक अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से पूछताछ जारी रखी थी. हालांकि आयकर विभाग की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रही थी और इन सितारों से पूछताछ की गई. इसके अलावा आयकर विभाग की टीम एक बार फिर खोजबीन के लिए इनके घर जा सकती है.
2018 में बंद हो गई थी फैंटम फिल्म्स
हालाँकि अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, प्रोड्यूसर मधु वर्मा मनटेना और विकास बहल ने एक साथ मिल कर फैंटम फिल्म्स को बनाया था. मार्च 2015 में फैंटम फिल्म्स की 50 फीसदी हिस्सेदारी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने नाम कर ली थी. इसके बाद 2018 में विकास बहल को इस कंपनी से अलग कर दिया गया था और ये प्रोडक्शन हाउस बंद हो गया था. इसके बाद सभी फिल्म निर्माताओं ने घोषणा की कि सभी अपनी फिल्में अब अलग-अलग बनाने वाले हैं. बाद में अनुराग कश्यप ने नई प्रोडक्शन कंपनी ‘गुड बैड फिल्म्स’ शुरूआत कर दी, जबकि मोटवाने ने ‘आंदोलन फिल्म्स’की शुरूआत की. फिलहाल बाॅलीवुड में आयकर विभाग की छापेमारी जारी है.