जय भानुशाली और माही विज ने मनाई 11वीं एनिवर्सरी, देखिए कैसा दिखता है इस कपल का खूबसूरत आशियाना
टीवी सेलिब्रिटीज जय और माही इंडस्ट्री पॉवर कपल्स माने जाते है. दोनो अक्सर कपल गोल्स देते नजर आते है. अभिनेता जय भानुशाली कई रिएलिटी शो होस्ट कर चुके है और वहीं अभिनेत्री माही विज कई सीरियस में काम कर चुकी है. दोनो की शादी 2011 में हुई थी और यह कपल अब अपना 11वा सालगिरह मना रहे है. इन दोनो की लव स्टोरी भी बेहद प्यारी है शादी के 11 साल के बाद भी इनके बीच कुछ नहीं बदला है. वे आज भी एक दूसरे से बहुत प्यार करते है.
दिलचस्प बात यह है कि दोनों की मुलाकात एक कार्ड पार्टी के दौरान हुई थी. यह यहां से दोस्त बनने और इनका बोंड मजबूत होता गया. इसके बाद इन दोनों को प्यार हुआ और दोनो ने शादी करने का फैसला किया. हुई थी.
पहले दोनों दोस्त बने बाद में दोनों प्यार मे पड़ गए. दोनो ने दुनिया से चुपकर लासवेगास में क्रिश्चन रीति-रिवाज़ से शादी की थी. इस शादी की खबर इन्होंने किसी के कानों कान नहीं पड़ने नहीं दिया था. दोनों ने साल 2011 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली थी. इस खास मौके पर हम आपको उनके आशियाने के बारे में बताने जा रहे है.
बता दे कि दोनों कई सालों से मुंबई में रह रहे है. उनका घर मुंबई के पॉश इलाके गोरेगांव में बसा हुआ है जहा वे अपने बच्चों के साथ रहते हैं. यह घर बेहद शानदार और सुंदर है. जानकारी दे दे कि जय और माही 39वें फ्लोर पर रहते हैं. दोनों ने अपने घर को अपने अकोर्डिंग ही डिजाइन किया है. दोनों का घर बेहद खास है. यह सभी सुविधा से लैस है और बेहद लग्जरियस है.
गौरतलब है कि इन्होंने अपने घर का नाम एंजल निवास रखा है. घर में एक एल शेप का लिविंग रूम है जिसमें यह गेस्ट्स का स्वागत करते है. इसके अलावा एक छोटी सी गैलरी भी है जहा ये समय बिताते है. इनके घर में स्टडी रूम भी है जहां ये अक्सर जाकर बुक्स पढ़ते है.
डाइनिंग एरिया भी बहुत आलीशान है जहां खास कम किया गया है. वहीं इसके अलावा इनके घर में फूलों की सजावट भी है जो डेली बदली जाती है. दोनों ने अपने घर में स्पेशल वुड्स का यूज किया है. घर में दो बेडरूम हैं. इसके अलावा इनके घर दो दो बालकनी भी है.
वहीं दोनों ने इस घर को साल 2011 में खरीदा था. जब शादी के बाद माही ने कहा था कि हमें एक अच्छा घर लेना चाहिए. इसीलिए जय ने यह घर खरीदा था. दोनों ने घर में व्हाइट कलर की चीजों का ज्यादा इस्तेमाल किया है ताकि सक्रतामक्ता बनी रहे.