जोक्स : एक जेलर कैदी से मजे मजे में कहता है…जेलर- सुना है तुम बहुत ही बेहतरीन शायर हो ..कुछ सुनाना तो जरा
हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
लल्लू डॉक्टर (कल्लू से) : देखो वो रही मेरी प्रेमिका
कल्लू : तुम उससे शादी क्यों नहीं कर लेते?
लल्लू डॉक्टर : कर तो लूँ, पर मेरा बड़ा नुकसान हो जाएगा
वह करोड़पति बाप की इकलौती बेटी है
और सिर्फ मुझसे ही इलाज करवाती है
एक वृद्ध सज्जन ने एक कम्पनी के दफ्तर में जाकर मैनेजर से कहा-
आपके दफ्तर में मेरा लड़का काम करता है
क्या मैं उससे मिल सकता हूं?
मैंनेजर ने उसे गौर से देखा और कहा- खेद है कि आप देर से आये
आपका अंतिम संस्कार करने के लिए
छुट्टी लेकर अभी-अभी गया है
बच्चा: पिताजी कोई बाहर दरवाजे पर आया है.
पिता जी: कौन है?
बच्चा: जी कोई मूंछ वाला है…
पिताजी: कह दो नहीं चाहिए.
टीचर: देश के सबसे ईमानदार पुलिस वाले
कहां पाए जाते हैं?
बब्लू: सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में.
टीचर: दे थप्पड़ ही थप्पड़…
एक लॉरी वाले ने बीच रास्ते पर लॉरी खड़ी कर दी.
एक व्यक्ति: भाई लॉरी हटा दो नहीं तो
पुलिस तुम पर लाठी चार्ज करेगी.
लॉरी वाला: मैं क्या उसे चार्जर दिख रहा हूं
जो मुझपर लाठी चार्ज करेगी…
दो दोस्त आपस में बात करते हुए…
चिंटू: यार मैंने एक चीज बहुत बार नोटिस की है.
मिंटू: कौन सी चीज…?
चिंटू: जब भी फाटक बंद होता है तो ट्रेन जरूर जाती है…
टीचर: बताओ गोलू नक्शे में भारत कहां है…?
गोलू: यहां है टीचर…
टीचर: सही है… भोलू अब तुम ये बताओ भारत की खोज किसने की थी?
भोलू: गोलू ने…
रमेश: इतनी देर से तुम क्या सोच रहे हो ?
सुरेश: जानते हो कल रात को आंधी में एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई.
रमेश: तो इसमें क्या हुआ ?
सुरेश: सोच रहा हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं
या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं…
सुरेश: कल मेरे घर लुटेरे घुस आए…
नरेश: फिर क्या हुआ ?
सुरेश: वो चिल्ला चिल्ला कर पूछ रहे थे कि सोना कहां है ,सोना कहां है?
मैंने कह दिया किसी भी कमरे मे सो जाओ…
टीचर: वर्षा से सबसे ज्यादा लाभ क्या है ?
बच्चा: हमें…
टीचर: कैसे?
बच्चा: उस दिन विद्यालय का अवकाश हो जाता है.
मास्टरजी (टोपी उतार कर टेबल पर रखते हुए ):
बच्चों टोपी पर निबंध लिखो.
बच्चा: मास्टरजी मैली कुचैली पर
छोटी e की मात्रा लगेगी या बड़ी E की…
मित्र: आम आदमी किसे कहते हैं?
दूसरा मित्र: आम आदमी वो है जिसका मन करता है
सेब खाने का, पर भाव पूछता है केले का
मगर खरीदता आलू है ,वही आम आदमी है…
पत्नी: बहुत मोटे हो गए हो तुम.
पति: तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो.
पत्नी: पर मैं तो मां बनने वाली हूं .
पति: तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं