‘सिलसिला’ में काम करने के लिए इस एक शर्त पर राज़ी हुई थी जया बच्चन, सहमे हुए थे अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा
बॉलीवुड में कोई भी फिल्म तभी याद की जाती है जब उसकी स्टोरी बेहतरीन हो. वही बात अगर ‘सिलसिला’ फिल्म की करें तो यह फिल्म उस समय की ब्लॉकबस्टर रही फिल्म थी जिसका कारण ना केवल उसकी अच्छी कहानी बल्कि फिल्म की स्टार कास्ट भी थी. हालांकि अमिताभ बच्चन, जया और रेखा इस फिल्म के मुख्य किरदार थे लेकिन तीनों के बीच उस समय कई तरह की दूरियां थी. इसके बावजूद तीनों ने एक साथ काम किया और फिल्म को हमेशा के लिए ऐतिहासिक यादगार बना दिया. बता दें कि बॉलीवुड की ऐसी बहुत कम ही फिल्में हैं जिन्हें हमेशा के लिए याद किया जाता रहेगा उन्हीं में से यह भी एक फिल्म थी जो आज भी लाखों दिलों पर राज कर रही है. आज हम आपको इस फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने किस्से बता रहे हैं जिनसे शायद यह वाकिफ होंगे.
आपको बता दे कि सिलसिला फिल्म में काम करने के लिए जया बच्चन ने साफ इंकार कर दिया था लेकिन फिर एक शर्त के चलते उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी थी. दरअसल यह फिल्म रियल लाइफ पर आधारित थी ऐसे में यश चोपड़ा तीनों लीड एक्टर्स को फिल्म में लेना चाहते थे. फिल्म के लिए यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन जया बच्चन और रेखा का नाम चुना था. रियल लाइफ में लव ट्रायंगल के बाद पर्दे पर इनकी स्टोरी को प्रदर्शित किया जाना था जिसके चलते हर कोई तब हैरान रह गया था. दरअसल 70 दशक में अमिताभ बच्चन और रेखा का अफेयर हर अख़बार की हेडलाइंस में देखने को मिल ही जाता था ऐसे में जया बच्चन भी रेखा और अमिताभ की बढ़ती नज़दीकियां से काफी तंग आ चुकी थी तो उनके लिए रेखा के साथ काम करना काफी कठिन फैसला था.
डरे हुए थे यश चोपड़ा
बता दे कि सिलसिला फिल्म ऐतिहासिक फिल्म है जिसे उसकी स्टार कास्ट के चलते मशहूर किया गया था. फिल्म को सक्सेस तो मिली लेकिन इसके पीछे की कहानी क्या थी, या रही है यह आज तक कोई नहीं जान पाया. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू के अनुसार यश चोपड़ा ने इस फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात की थी उन्होंने बताया था कि वह किस प्रकार से डरे हुए थे जब उन्होंने अमिताभ बच्चन को सिलसिला की स्टार कास्ट के बारे में बताया था. हालांकि पहले स्टोरी के लिए स्मिता पाटिल और परवीन बॉबी को लिया जाना था लेकिन बाद में यश चोपड़ा को यह स्टारकास्ट कुछ जमी नहीं और इस को ऐतिहासिक बनाने के लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन से शांति से बात की और कहा कि वे इस फिल्म में रेखा और जया को एक साथ कास्ट करना चाहते हैं. अमिताभ बच्चन ने काफी देर सोचने के बाद ने जवाब दिया था कि यदि रेखा और जया को कोई परेशानी नहीं होगी तो वह इस फिल्म में उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं. हालांकि अमिताभ बच्चन को तो यश चोपड़ा ने जैसे-तैसे मना लिया था लेकिन रेखा और जया बच्चन को एक साथ काम करने के लिए मनाना काफी पेचीदा काम था. यश चोपड़ा ने जैसे-तैसे दोनों एक्ट्रेसेस से बात की और उन्हें इस फिल्म को करने के लिए मना लिया.
अमिताभ को भी था इस बात का डर
जब यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन को इस फिल्म का ऑफर दिया था तो पहले तो अमिताभ बच्चन काफी सोच में पड़ गए थे इसके बाद काफी लंबा पॉज लेने के बाद उन्होंने फिल्म के लिए हामी भरी थी दरअसल अमिताभ बच्चन को यह डर था कि जया और रेखा का कभी भी एक साथ काम नहीं करेंगे क्योंकि उस समय उनकी रियल लाइफ काफी पेचीदा हालातों में से गुजर रही थी.
जया बच्चन ने इस शर्त पर की थी ‘हां’
जया बच्चन इस फिल्म के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं हो रही थी ऐसे में उन्होंने शर्त रखी थी कि इस फिल्म की हैप्पी एंडिंग होनी चाहिए तब जाकर स्टोरी में ट्विस्ट आया और फिल्म की कहानी में अमिताभ बच्चन और रेखा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को खत्म करके अमिताभ को वापस जया बच्चन के पास भिजवा दिया गया जिसके बाद दोनों पति पत्नी आपस में खुश रहने लगे. हैप्पी एंडिंग के चलते उस समय दर्शकों ने फिल्म की स्टोरी और कास्ट को देखकर सिनेमाघरों में सीटियां बजा दी थी जिस का आलम यह हुआ कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.