महज़ 15 साल की उम्र में शुरू किया था अभिनय, कुछ ऐसा रहा जया बच्चन का 73 साल का सफ़र
जन्मदिन सभी के लिए खास होता है. बीते दिनों फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने भी अपना खास दिन यानी 73वां जन्मदिन मनाया था. सभी जानते हैं कि जया बच्चन हिंदी फिल्म जगत की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसस में से एक रही हैं. आपको बता दें कि सत्यजीत रे और ऋषिकेश मुखर्जी जैसे गुणी फिल्म निर्माता, निर्देशकों ने उनके हुनर को दूर से देख कर ही भाप लिया था. ये उन गिने-चुने कलाकारों में से गिनी जाती जिन्होंने फिल्मों के साथ राजनीति में भी बराबर नाम कमाया हुआ है. आज हम आपको इनसे जुड़े किस्से बताते हैं जो शायद ही कभी आपने सुने हो.
आपको बता दें कि जया बच्चन ने सिर्फ 15 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. एक्ट्रेस जया बच्चन ने साल 1963 में फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म ‘महानगर’ में सपोर्टिंग अभिनेत्री का दमदार किरदार अदा किया था. यहीं से अभिनेत्री ने अपने सपने को जीना शुरू कर दिया था. अभिनेत्री जया बच्चन ने फिल्म गुड्डी से साल 1971 में बॉलीवुड में बतौर लीड रोल डेब्यू किया था इसके बाद अभिनेत्री ने मिली, चुपके-चुपके, जंजीर जैसी कई सुपरहिट फिल्में बनाई थी.
दरअसल जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की पहली बार मुलाकात 1972 में फिल्म ‘बंसी बिरजू’ के सेट पर हुई थीं. ऐसा कहा जाता है कि जैसे ही जया ने अमिताभ को देखा था, वह देखती ही रह गईं थी. जया मन ही मन अमिताभ को पसंद भी करने लग गई थी. उस समय अमिताभ की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही थी. लेकिन जया को अमिताभ कमाल लग गए थे.
गौरतलब है कि इसके बाद फिल्म जंजीर में यह जोड़ी एक साथ दिखाई दी. दरअसल फिल्म जंजीर ने उस साल सफलता के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए थे और अमिताभ हर निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद बन चुके थे. फिल्म जंजीर के हिट होते ही अमिताभ और जया ने शादी रचा ली थी.
हालाँकि अपनी फिल्मों में सक्रिय रहते हुए ही उन्होंने नौ फिल्म फेयर पुरस्कार अपने नाम कर लिए थे. जिसमें तीन सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस और तीन सर्वश्रेष्ठ सहायक एक्ट्रेस के पुरस्कार रहे हैं. एक्ट्रेस जया ने 3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन संग शादी कर ली थी. दोनों की शादी एक शर्त पर ही हो पाई थी. महानायक अमिताभ ने बताया था कि फिल्म जंजीर की सफलता के बाद सारे दोस्त मिल कर लंदन जाने की तैयारी में लगे हुए थे जिसमें उनके साथ जया भी जा रही थीं. लेकिन पिता हरिवंशराय बच्चन की शर्तों के कारण दोनों को शादी करनी पड़ गई थी. दरअसल उनके पिता ने कहा था कि जया और अमिताभ को अगर साथ में लंदन जाना ही है तो पहले उन दोनों को शादी करनी होगी तभी वो साथ जा सकते हैं.