VIDEO: जयाप्रदा ने किए महाकाल के दर्शन, बोलीं- महाकाल की नगरी में आकर मैं खुद को धन्य मानती हूं

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। जया प्रदा अपने समय की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार थीं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है। भले ही जया प्रदा इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं परंतु इसके बावजूद भी उनके फैंस की संख्या दुनियाभर में लाखों-करोड़ों में है। इसी बीच प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा ने रविवार को उज्जैन में भगवान महाकाल का दर्शन किया।

जया प्रदा ने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में बाबा का रुद्राभिषेक भी किया और उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही हरसिद्धि मंदिर में माता के दर्शनों का भी लाभ प्राप्त किया। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

महाकाल मंदिर पहुंची अभिनेत्री जयाप्रदा

फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा रविवार दोपहर को उज्जैन पहुंचीं और उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन का लाभ लिया। बता दें कि जया प्रदा अक्सर महाकाल के दर्शन करने के लिए आती रहती हैं। इससे पहले वह 2022 अक्टूबर में यहां आई थीं, तब वह अपने बेटे के साथ महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंची थीं। उस दौरान उन्होंने कहा था कि बाबा महाकाल बड़े दयालु हैं, जोकि सभी की समस्याओं को हल करने के साथ सभी को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं।

बाबा महाकाल करते हैं सभी के अरमान पूरे

मीडिया से बातचीत के दौरान जया प्रदा ने कहा कि महाकाल की नगरी में आकर धन्य मानती हूं। भव्य मंदिर में आकर अरमान पूरे हो जाते हैं। इसके साथ ही जया प्रदा ने महाकाल मंदिर में बने कॉरीडोर की तारीफ भी की। जया प्रदा ने श्री महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण में निर्मित कॉरिडोर की तारीफ करते हुए कहा कि कॉरिडोर के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को जानकारी मिल सकेगी।


मंदिर के गर्भगृह में पंडित यश शर्मा ने पंचामृत पूजन कराया। पूजन के बाद जया प्रदा ने नंदी हाल में नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना भी कही और ध्यान लगाया। ऐसा माना जाता है कि नंदी के कान में अपनी इच्छा जाहिर करने से वह पूरी हो जाती है। आपको बता दें कि मंदिर समिति की ओर से समिति सदस्य राम पुजारी व सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने अभिनेत्री जयाप्रदा को भगवान महाकाल का प्रसाद और तस्वीर भेंट कर सम्मान किया।

जया प्रदा का फिल्मी करियर

वहीं अगर हम जया प्रदा के फिल्मी करियर पर नजर डालें, तो जया प्रदा ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म भूमि कोसम से की थी और यहीं से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई। जया प्रदा ने कई तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया है। जया प्रदा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया। उन्होंने फिल्म “सरगम (1979)” से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। यह फिल्म हिट साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कई बड़े बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया। फिलहाल वह राजनीति में सक्रिय हैं।