मजेदार जोक्स- घर की लाइट चली गयी तब जीजा ने साली को इशारों में बुलाकर कहा- साली साहेबा कहाँ से शुरू करूँ..

जैसा की हम सभी जानते है की एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए हमे अपने लाइफ में खुश रहना कितना जजरूरी होता है पर  आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आराम तो हराम हो गया है और हर आदमी अपने कामकाज की वजह से दिन भर टेंशन में ही बिता देता है और ऐसे में कई बार लोग डिप्रेशन के शिकार हो जाते है|इसीलिए कहा जाता है की लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन और जब हम खुश रहते है तो हमारे स्वास्थ के साथ ही हमारी सीरत भी अच्छी हो जाती है और कहा जाता है की एक स्वस्थ शरीर में ही एक एक खुबसूरत मन का वास होता है और जब हमारा मन अच्छा होगा तब हमे हर काम में आसानी से सफलता मिल जाएगी

आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं। हमें यकीन करते है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला।

1.प्रिन्सीपल – आपको सारी चीजें स्कुल से ही लेनी पड़ेगी जैसे की…
नोट-बुक्स,स्कुल युनिफोर्म,जूते,मोजे,बेल्ट,बेग…
पेरेन्ट्स – ठिक है… और पढ़ाई ?
प्रिन्सीपल – ओह हा !
उसके लिये आप बाहर ट्युशन लगवा लिजिए…

2.आजकल के बच्चों को क्या पता कि, Struggle क्या होता है..
हमें पूछो…
किसी को Message करना होता था, तो
साला 7 number के बटन को 4 बार दबाना पड़ता था…

3.झूठा था वो देस्त जो कहतदा था कि,
“जान भी मांगोगे तो दे देंगे…”
आज वो अपनी Girlfriend को “जान” कहता है…
और मांगने जाओं तो कमीना गाली देता है…

4.मुन्ना- तुम कितने भाई- बहन हो… पप्पू- जी हम 45 भाई बहन है
मुन्ना- क्या सच में, तो क्या तुम्हारे घर जनसंख्या नियंत्रण वाले कभी नही आए
पप्पू- हां आए तो थे…मुन्ना- तो क्या उन्होंने कुछ कहा नहीं
पप्पू- वो क्या है ना कि जब वो आए थे ना तो हम सब पढ़ रहे थे तो  वो कोचिंग समझ कर वापिस चले गए

5.ग्रिन टी पीने और पिलाने के फायदे
शक्कर और दूध का खर्चा बच जाता है
बिस्किट का खर्चा भी बच जाता है
अमीरों वाली फिलिंग आती है
कोई दोबारा नहीं मांगता
और दोबारा मेहमान भी घर नहीं आता

6.आदमी शादी के पहले शेर होता है तो फिर शादी के बाद
अरे भाई शेर तो शेर ही रहेगा…
शादी के पहले भी और बाद भी…
तो फिर फर्क क्या हुआ ?
फर्क सिर्फ इतना कि,
शादी के बाद उस शेर पर दुर्गा बैठ जाती है

7.वॉकिंग करने से चर्बी कम होती तो हाथी का वजन कम क्यों नहीं हुआ ?
दूध पीने से शरीर का विकास होता है, तो बिल्ली आज भी वर्षों से ऐसी ही क्यों है ?
रोज जल्दी उठने से घर में समृद्धि आती तो न्यूज पेपर बाँटने वाला Audi Car में घूमता…
मेरा फर्ज था बताना,
आप भी ज्यादा भ्रम में न पड़ो तो सही है.. – बाबा रामदेव का छोटा भाई आरामदेव

8.सांता उसकी गर्लफ्रेन्ड को किस करने ही वाला था कि,
गर्लफ्रेन्ड ने रोक दिया और कहा – “नहीं, नहीं, ये सब शादी के पहले नहीं…”
जोश में होश खोकर सांता तुरंत बोला –
“ओये सोणिये, मैं शादीशुदा ही हुँ,
तू टेंशन ना ले…”