खुशखबरी :31 मार्च को खत्म हो रही है प्राइम मेंबरशिप, अगले एक साल तक भी फ्री,जानें किन कस्टमर्स को मिलेगा इसका फायदा

हमारे भारत में जब से रिलायंस ने अपनी टेलीकॉम सर्विस जिओ की शुरुआत की उसके बाद तो लोगो को फ्री कालिंग और फ्री डाटा चलने की तो जैसे आदत सी हो गयी है आपको बता दे की रिलायंस जियो के लिए पिछला साल 2017 बहुत ही शानदार रहा है। जियो ने एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और BSNL के टैरिफ प्‍लान से बेहतर प्‍लान पेश कर पूरे टेलीकॉम सेक्‍टर को हिला कर रख दिया। इससे कई कंपनियों पर इतना अधिक दबाव पड़ा कि उनके कारोबार पर गहरा असर पड़ा |

कई कंपनियों ने तो अपने तर्रिफ प्लान्स ही सस्ते कर दिए ताकि उनको भो लोग ले सके जब से जिओ आया है तब से और टेलिकॉम कंपनियों की तो जैसे हवा ही गुम हो गयी हो| आपको बता दे की जियो प्राइम सब्‍सक्राइर्ब्‍स को एक समान टैरिफ प्‍लान वाले रेगूलर कस्‍टर की तुलना में अतिरिक्‍त डाटा और जियो एप्‍स का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन मिलता है। ऐसा जिओ ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए किया था|


लेकिन अब आपको बाते दे की जियो प्राइम सब्‍सक्रिप्‍शन की अवधि समाप्‍त होने वाली है, तो ऐसे में उन कस्‍टमर्स के साथ आगे क्‍या होगा, जिन्‍होंने एक साल पहले 99 रुपए में प्राइम मेंबरशिप हासिल की थी। कंपनी ने अभी तक प्राइम मेंबरशिप के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। भारत में बहुत से ग्राहक जियो के प्राइम मेंबर हैं। 2016 में जियो ने सितंबर में 99 रुपए की प्राइम मेंबरशिप के साथ तीन महीने की फ्री सर्विस के साथ अपनी शुरुआत की थी। यह फ्री सर्विस दिसंबर तक चलनी थी।

लेकिन कंपनी ने इसे तीन महीने और बढ़ाकर 31 मार्च 2017 तक जारी रखा। आपने प्राइम मेंबरशिप कभी भी खरीदी हो यह 31 मार्च 2018 तक लागू रहेगी। आपको जानकारी के लिए बता दे की जियो के यूजर्स की संख्‍या हमारे भरतर में 16 करोड़ से अधिक है और इसमें से 80 प्रतिशत जियो प्राइम मेंबर्स हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्‍या मुकेश अंबानी की कंपनी अपने इस यूजर बेस को बनाए रखने और इसे और बढ़ाने के लिए क्‍या ऑफर और टैरिफ प्‍लान लेकर आती है। ऐसी संभावना है कि जियो प्राइम सब्‍सक्रिप्‍शन के खत्‍म होने से पहले ही अन्‍य ऑफर की पेशकश कर सकती है।

जिन लोगो ने पिछले साल ये मेम्बरशिप नही ली है उन्हें 31 मार्च तक 99 रुपये का जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान लेना होगा। वहीं, ऐसे जियो यूजर्स जिन्होंने प्राइम मेंबरशिप ले रखी है, उनके लिए अगले साल तक यह सेवा बढ़ा दी गई है।  लेकिन यदि हम रिलायंस जियो का पिछला ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो ऐसी संभावना है कि कंपनी जियो सब्‍सक्रिप्‍शन को 99 रुपए के शुल्‍क में ही अगले एक साल के लिए बढ़ा सकती है।

कंपनी इसके अलावा नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए भी मेंबरशिप चालू कर सकती है। इसके अलावा जियो अपने टैरिफ प्‍लान को अपडेट भी कर सकती है जो कि पहले ही जियो प्राइम ग्राहकों को 50 प्रतिशत अधिक डाटा के साथ 50 रुपए कम कीमत पर मिल रहे हैं। अब तो 31 मार्च को ही पता चलेगा कि जियो प्राइम मेंबर्स को क्‍या मिलता है|

इसकी वैलिडिटी खत्म होने में महज कुछ दिन ही बचे हुए हैं। जियो प्राइम मेंबरशिप 31 मार्च को खत्म हो रही है। कंपनी ने अगले एक साल के लिए फ्री कर दिया है। हालांकि, जिन यूजर्स ने अभी तक जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है, उन्हें 31 मार्च तक 99 रुपये का जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान लेना होगा।

वहीं, ऐसे जियो यूजर्स जिन्होंने प्राइम मेंबरशिप ले रखी है, उनके लिए अगले साल तक यह सेवा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा जियो प्राइम मेंबरशिप यूजर्स को जियो की मुफ्त कॉल के साथ एसएमएस और जियो की सभी एप्स में भी फायदे मिलते हैं। इन जियो एप्स में जियो मनी, जियो म्यूजिक, जियो टीवी आदि शामिल हैं। वहीं, जो यूजर प्राइम मेंबर नहीं हैं, वे 99 रुपये चुका कर ये प्लान का फायदा ले सकते थे। आपको बता दें कि जिओ के प्रीपेड वाउचर्स की शुरुआत 19 रुपये से होती है जोकि 9999 रुपये तक जाती है।