Site icon NamanBharat

जीतेंद्र ने बताया पत्नी शोभा से जुड़ा अनुसना किस्सा, बोले- ‘उसने मुझे तब प्लेन क्रेश से बचा लिया था…’

हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र कपूर ने लगभग 6 दशक तक बॉलीवुड पर राज किया है. दर्शकों को इनका भी न खूब पसंद आता था इन्होंने 200 से भी ज्यादा मूवीज में लीड एक्टर की भूमिका निभाई है. बता दे जितेंद्र को हिंदी सिनेमा जगत का ‘जंपिंग जैक’ कहकर भी बुलाया जाता है. बता दे अभिनेता ने अपनी पत्नी शोभा से पहली मुलाकात तब की थी. जब वह अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. तब एक शोभा ही थी जिन्होंने जितेंद्र का साथ ना छोड़ा और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी रही.

बता दे जितेंद्र ने सन 1974 में शोभा के साथ विवाह रचाया था. इस कपल के इस शादी से दो बच्चे हैं जिनमें से एक बेटी एकता कपूर है जो कि इस समय मशहूर टीवी प्रोड्यूसर है. इतना ही नहीं एकता कपूर को क्वीन प्रड्यूसर के नाम से भी जाना जाता है. वहीं के बेटे भी जिनका नाम तुषार कपूर है हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने अभिनेता है बता दे जितेंद्र कपूर और उनकी वाइफ माता-पिता बनने के बाद अब दादा-दादी और नाना-नानी भी बन चुके हैं. इनकी बेटी एकता कपूर का एक बेटा है जिसका नाम रवि कपूर है बता दे एकता कपूर अपने बेटे की सेरोगेट मदर है. वहीं अब तुषार कपूर भी एक बेटे के पिता बन चुके हैं, जिसका नाम लक्ष्य कपूर है.

बता दे हाल ही में अभिनेता जितेंद्र ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा रहे जहां उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया. उन्होंने इस बात से भी पर्दा उठाया कि कैसे एक बार उनकी बीवी उन्हें मौत के मुंह से निकाल कर लाई थी. इस बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा एक बार वह चेन्नई फ्लाइट से जाना चाहते थे. लेकिन उसी दिन उनकी पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखा था. आगे जीतेंद्र ने बताया कि जब वह है एयरपोर्ट पहुंचे तो उनकी फ्लाइट कुछ समय के लिए लेट हो गई थी. तो उन्होंने अपनी पत्नी को घर फोन लगाकर कहा कि फ्लाइट लेट है. फ्लाइट आठ 8:30 बजे के बीच निकलेगी देख लो चांद निकल रहा है कि नहीं मैं तुम्हारा व्रत खुलवा कर ही चला जाता हूं.

जब जीतेंद्र घर पहुंचे तो उनकी पत्नी शोभा ने उन्हें यह कहकर दोबारा घर से निकलने नहीं दिया कि चांद अभी तक नहीं निकला है. तब वह और उनका परिवार एयरपोर्ट के करीब ही रहते थे. उनके घर की बालकनी से एयरपोर्ट साफ नजर आता था. एक्टर ने आगे उस फ्लाइट के बारे में बात करते हुए कहा कि जब मैंने अपनी बालकनी से देखा कि मेरे सामने से एक आग का गोला गुजर रहा था और यह वही फ्लाइट थी. जिसमें मैं चेन्नई जाने वाला था वह दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी. इसी दौरान एक्टर ने इस फ्लाइट में हुई दुर्घटना के कारण अपने एक सलाहकार को भी खो दिया था. वह हादसे का शिकार होते होते बच्चे थे.

यह भी जान लीजिए कि जितेंद्र पहले 13 अप्रैल 1973 में शोभा के साथ विवाह रचाना चाहते थे. लेकिन अचानक से उनके पिता की तबियत बिगड़ गई और उनकी शादी रुक गई. जिसके बाद उनकी कई फिल्में भी फ्लॉप हो गई और शोभा भी डिप्रेशन का शिकार हो गए. इन्हीं सब को देखते हुए अभिनेता ने शोभा से कहा कि अगर मेरी अगली फिल्म को सफलता मिलती है तो मैं तुम से विवाह रचा लूंगा और उनकी फिल्म विदाई बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. जिसके बाद अभिनेता ने शोभा के साथ शादी कर ली और अब वह एक खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं.

 

Exit mobile version