पैसों की तंगी की वजह से क्लास 7 में ही जॉनी लीवर को छोड़ना पड़ा था स्कूल, कॉमेडियन ने पहली बार बताई पिता की ये बात
बॉलीवुड इंडस्ट्री के शानदार एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। जॉनी लीवर की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है। उन्हें स्क्रीन पर देखकर रोता हुआ इंसान भी हंसने लगता है। जॉनी लीवर ने अपनी बेहतरीन कॉमेडी से खूब नाम कमाया है। जॉनी लीवर अपने समय में हर बड़े सुपरस्टार के साथ काम कर चुके हैं और दुनियाभर में अच्छा खासा नाम कमाया है। वैसे तो जॉनी लीवर ने कई गंभीर भूमिकाएं भी निभाई हैं परंतु सही मायनों में उन्हें पहचान कॉमिक टाइमिंग से ही मिली है।
आपको बता दें कि जॉनी लीवर का बॉलीवुड इंडस्ट्री का कोई भी बैकग्राउंड नहीं रहा लेकिन वह फिर भी किसी की सिफारिश के मोहताज नहीं रहे। वैसे तो जॉनी लीवर दुनिया को हंसाने के लिए जाने जाते हैं। उनके बारे में जो भी कहें, कम है। भले ही आज जॉनी लीवर ऊंचाइयों पर हैं। लेकिन उन्होंने बहुत बुरे दिन देखे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जॉनी लीवर ने अपने स्कूल के दिनों को याद किया है। उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि पिता को शराब की लत थी और पैसों की कमी की वजह से उन्हें क्लास 7 में पढ़ाई के दौरान स्कूल छोड़ना पड़ गया था।
पिता को शराब पीने की थी लत
जॉनी लीवर ने Mashable India के साथ इंटरव्यू के दौरान इस बात को बताया कि बहुत गरीबी थी। उनके पिता को शराब की लत थी। इसी वजह से वह उनके ऊपर ध्यान नहीं देते थे। जॉनी लीवर में यह बताया कि पिता के बड़े भाई से फीस के लिए और राशन के लिए वह पैसे लिया करते थे। बाद में जॉनी लीवर बहुत परेशान हो गए। उन्होंने सोचा क्या बार-बार पैसे मांगो। इसके बाद जॉनी लीवर ने स्कूल ही छोड़ दिया। जॉनी लीवर बताते हैं कि कभी यूनिफार्म नहीं तो कभी कुछ नहीं। लेकिन मुझे स्कूल में बहुत प्यार मिलता था। मैं सबकी नकल करता था।
जॉनी लीवर आगे बताते हैं कि “मैं टीचर्स की नकल करता था। मेरी क्लास टीचर बहुत प्यार थी। वह मुझे बहुत प्यार करती थी। वह अभी अमेरिका में हैं। मैं अभी भी उनके टच में हूं। मैंने जब स्कूल छोड़ दिया तो उन्होंने मुझे बुलाने के लिए बच्चों को भेजा। उन्होंने कहा कि मैं जब तक पढ़ाई करूंगा तब तक वह मेरी फीस भरेंगी।”
300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं जॉनी लीवर
आपको बता दें कि जॉनी लीवर ने 300 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है। पिछली बार उन्हें रोहित शेट्टी की फिल्म “सर्कस” में देखा गया था, जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह, वरुण शर्मा जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया था। लेकिन साल 2022 में रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।
जॉनी लीवर के बच्चे भी नक्शेकदम पर
आपको बता दें कि जॉनी लीवर दो बच्चों के पिता हैं। बेटी का नाम जेमी और बेटे का नाम जेसी है, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपने पिता का ही काम आगे बढ़ाया है। पिता-बेटी की जोड़ी ने कॉमेडी फिल्म “हाउसफुल 2 (2019)” में एक साथ काम किया और अब कुणाल खेमू, नूपुर सेनन, सौरव शुक्ला, चंकी पांडे और राजपाल यादव के साथ “पॉप कौन” में भी नजर आए हैं।