कभी अपना घर चलाने के लिए मुंबई की सड़कों पर पेन बेचा करते थे जॉनी लीवर,आज अपने टैलेंट के दम पर बन गये है इतने करोड़ की सम्पत्ति के मालिक
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की कहें तो हमारे बीच कई ऐसे सितारे रहे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपने शानदार एक्टिंग और टाइमिंग से लोगों के दिलों पर राज किया है| और ऐसे ही सितारों में शामिल हैं बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर जिन्होंनें इंडस्ट्री में काम करते हुए गजब की दौलत और शोहरत हासिल की है| अपने फ़िल्मी करियर में इन्होने न केवल कई बेहतरीन फिल्मों में कॉमेडी का जलवा बिखेरा है बल्कि फिल्म जगत में एक कोमेडियन के साथ साथ एक सफल अभिनेता के रूप में भी खुद को साबित किया है| जॉनी लीवर नें इंडस्ट्री में तकरीबन 4 दशकों तक अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों को जीता है|
जॉनी लीवर की कहें तो अपने करियर में इन्होने इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं संग फ़िल्में की है और इनमे बड़ी बात यह है के इनकी की गयी अधिकतर फ़िल्में हिट या सुपरहिट हुई है| लेकिन अधिकतर कॉमेडी रोल्स करने वाले अभिनेता जॉनी लीवर नें एक वर्सटाइल अभिनेता के रूप में भी खुद को साबित किया है और इसके लिए इन्होने कुछ सीरिअस रोल्स भी अपने करियर में किये है|
पर जॉनी लीवर की कहें तो ये आज जिस मुकाम पर है उसे हासिल करना इनके लिए कभी भी उतना आसान नही था| ऐसा इसलिए क्योंकि इन्होने अपना शुरूआती जीवन गरीबी रेखा में बिताया है और उस छोटे स्थान से उठकर आज ये इतने बड़े मुकाम पर पहुंचे हैं| आज की कहें तो जॉनी लीवर एक शानदार लाइफस्टाइल से जीते हैं और इनके पास अब खुद का आलिशान आशियाना भी मोजूद है|
शुरूआती जीवन की बात करे तो एक बेहद साधारण परिवार में जन्में जॉनी लीवर को कई विकट परिस्थितियों से गुजरना पड़ा था| और ऐसे में घर परिवार को चलाने की जिम्मेदारियों के कारण इन्हें उन दिनों कई तरह की नौकरियाँ भी करनी पड़ी थी| जॉनी लीवर को एक वक्त मुंबई की सडकों पर और गली गली घूम कर पेन बेचना पड़ता था और इसी से वो अपना गुज़ारा करते थे|
वहीँ अगर नीजी जिंदगी पर नजर डालें तो हम आपको बता दें के इनकी शादी भी बेहद कम वक्त में ही करा दी गयी थी और अपनी पत्नी के रूप में इन्होने सुजाता को चुना था| उन दिनों आर्थिक स्थिति के कारण इन्हें ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड’ में बतौर ऑपरेटर काम करना पड़ता था और इसी से घर खर्च में पिता की भी सहयता करते थे| वहीं अगर शिक्षा की कहें तो महज़ 7वीं तक पढाई करके इन्होने जॉब शुरू कर दी थी|
मुंबई की गलियों में पेन बेचकर उन दिनों जॉनी लीवर अपना खर्च चलाया करते थे और कभी कभी खाली वक्त में कॉमेडी और मिमिक्री करके भी वो लोगों का मनोरंजन किया करते थे जिससे उन्हें कुछ पैसे मिल जाया करते थे| पर इनके हुनर को कंपनी के एक एनुअल फंक्शन में तराशा गया जिसके बाद उन्हें किसी नें बॉलीवुड में खुद को आजमाने की राय दी और इसी के बाद वो बॉलीवुड में करियर तलाशने पहुंचे|और इसके बाद जॉनी लीवर नें पीछे मुकर नही देखा| आज की कहें तो इनके नाम तकरीबन 350 से अधिक फ़िल्में दर्ज है और इनसे इन्होने गजब की दौलत और शोहरत हासिल की है|