आज के इस वर्तमान युग में हर आदमी अपने जिन्देग के काम काज में व्यस्त रहता है जिस वजह से लोग अपनी जिंदगी को खुलकर जी भी नही पाते है पर ये तो हम सभी जानते ही है की हमारे जीवन में खुश रहना कितना जरूरी होता है और अच्छी सेहत के लिए डॉक्टर भी यही सलाह देते है है हम सबको अपने जीवन में हमेशा ही खुश रहना चाहिए और अज हम आपको हंसाने के लिए कुछ बहुत ही मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें आप एक बार जरुर पढ़े और कुछ समय हँसते हुए भी बिताये तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने और हंसाने का ये सिलसिला
1.पप्पू बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला:
एक काला बल्ब देना…
दुकानदार: तुम काले बल्ब का क्या करोगे…?
पप्पू: यार, दोपहर को अंधेरा करके सोने का मजा ही कुछ और है…!!!
2.पप्पू आई टी कंपनी में इंटरव्यू देने गया
इंटरव्यू लेने वाला – जावा के चार वर्जन बताइए?
पप्पू – मर जावा, मिट जावा, लुट जावा, और सद्दके जावा।
इंटरव्यू लेने वाला – शाबाश, अब सीधा घर जावा।
3.पप्पू अपनी पत्नी से-
अच्छा ये बताओ ‘बिदाई’ के समय तुम
लड़कियां इतनी रोती क्यों हो?
पत्नी- वो इसलिए अगर तुम्हें पता चले…
अपने घर से दूर जाकर कोई तुमसे
‘बर्तन मंजवाएगा’ तो क्या तुम नाचोगे..
4.लड़की- सुनो, शादी के बाद तुम्हारे सब दुख बांट लूंगी।
लड़का- उसकी जरूरत नहीं है, मैं एकदम मस्त हूं कोई दुखी नहीं हूं।
लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं…
5.एक छोटी बच्ची ने अपनी मम्मी से पूछा –
मम्मी, आपने कहा था कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं?
मम्मी – हां बेटी, कहा था।
बच्ची- कल रात डैडी, काम वाली को कह रहे थे कि वह तो परी हैं।
मम्मी वह कब उड़ेगी?
मम्मी बच्ची से – सुबह होते ही उड़ जाएगी…
6.पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए..
पिता- एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे.
तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए.
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए.
बेटा- पापा चलो इकट्ठे ही चलते हैं
पिता- क्यों?
बेटा- क्योंकि मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है!?
7.पप्पू नेपाली से – तुम अमेरिकन हो.?
नेपाली – नहीं, मैं नेपाल का हूं.!
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो.!
नेपाली – नहीं भाई, मैं नेपाल का हूं.!
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो…
नेपाली (गुस्से में) – हां, मैं अमेरिकन हूं.!
.
.
पप्पू – लेकिन, लगते तो नेपाली जैसे हो…!!!
8.सोनू – पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं
पापा – तू डर मत बेटे,
तू तो शेर का बच्चा है…
सोनू – मैडम भी यही कहती है
पापा – क्या
सोनू – कि जाने किस जानवर की औलाद है
कुछ पढ़ता ही नहीं…!!!
9.एक जमाना था जब प्यार में लोग अमर होते थे…
फिर समय आया लोग प्यार हो जाते थे…
अब तो समय वो है,
जब प्यार में लोग…
तोतले हो जाते हैं…
‘अले मेला बाबू… गुच्छा हो गया’..!!
10.पति – आज खाने में क्या बना रही हो?
पत्नी – आलू की सब्जी बना रही हूं!
पर मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि
आलू अभी तक पके क्यों नहीं!
पति – तो तुम ऐसा क्यों नहीं करती!
पत्नी – क्या करूं?
पति – तुम थोड़ी देर आलू से बातें करके देखो,
शायद पक जाए…!!