25 करोड़ का आलीशान बंगला, 80 करोड़ का प्राइवेट जेट, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं जूनियर NTR

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपने करियर में कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में काम किया है। इन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर दुनिया भर में अच्छा खासा नाम कमाया है। इनकी पहचान अब अपने देश तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि लोग उन्हें विदेशों में भी अच्छी तरह से जानने लगे हैं।

हाल ही में जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म ने पर्दे पर धूम मचा दी थी। जूनियर एनटीआर उन अभिनेताओं में से एक हैं, जो लोकप्रियता के मामले में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं को भी पीछे छोड़ चुके हैं और उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है।

आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर का पूरा नाम नंद मूर्ति तारक रामा राव है। जूनियर एनटीआर आंध्र प्रदेश के सीएम रह चुके एनटी रामाराव के पोते हैं। यही वजह है कि अभिनेता को जूनियर एनटीआर के नाम से जाना जाता है। जूनियर एनटीआर ने साल 2001 में आई फिल्म “स्टूडेंट नंबर 1” से बतौर लीड एक्टर इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद जूनियर एनटीआर ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में की।

मौजूदा समय में जूनियर एनटीआर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं की सूची में हैं। जूनियर एनटीआर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। इनके पास आलीशान बंगला और बहुत ही लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है। इसके अलावा अभिनेता कई बेशकीमती चीजों के मालिक हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की लाइफस्टाइल और उनकी कुल संपत्ति के बारे में बताएंगे।

आलीशान घर में रहते हैं जूनियर एनटीआर

आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर बेहद आलीशान घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। इनका घर हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में है। उनके इस आलीशान घर की कीमत करीब 25 करोड़ रुपए बताई जाती है। उनके इस आलीशान घर में सारी सुख-सुविधाएं उपलब्ध हैं।

बता दें कि साउथ इंडस्ट्री के सारे टॉप एक्टर्स जैसे राम चरण, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन भी इसी इलाके में रहते हैं। इसके अलावा बैंगलोर, कर्नाटका और हैदराबाद जैसे शहरों में भी जूनियर एनटीआर के पास खुद का घर है।

लग्जरी कारों के शौकीन हैं एक्टर

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर गाड़ियों के भी बहुत शौकीन हैं। ही वजह है कि अभिनेता के पास लग्जरी गाड़ियों का एक अच्छा खासा कलेक्शन है। उनके पास एक Rolls Royce, Range Rover और ऑडी जैसी कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। आलीशान घर और शानदार गाड़ियों के अलावा जूनियर एनटीआर के पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपए से भी अधिक बताई जाती है।

जूनियर एनटीआर की कमाई

जूनियर एनटीआर हर फिल्म के लिए मेकर्स से अच्छी खासी मोटी रकम फीस के रूप में लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जूनियर एनटीआर एक फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने फिल्म “RRR” के लिए 45 करोड़ रुपए की फीस ली थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jr NTR (@jrntr)

जूनियर एनटीआर फिल्मों के अलावा ब्रांड प्रमोशन से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। वह Oppo, Otto, Appy Fizz जैसी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। इससे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी सालाना कमाई 40 करोड़ रुपए है।

Jr NTR की नेट वर्थ

आपको बता दें कि साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर दक्षिण भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं में शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जूनियर एनटीआर की नेटवर्थ 60 मिलियन डॉलर यानी करीब 450 करोड़ रुपए है।