जब गुपचुप तरीके से जूही चावला ने रचा ली थी जय मेहता से शादी, लोग देते थे ताना- “बूढ़े को बना लिया है पार्टनर…”
90 दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री ने हमे एक से बढ़ कर एक खूबसूरत एक्ट्रेसेज तोहफे में डी हैं. इन्ही में जूही चावला का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. उस समय में जूही चावला का चुलबुला अंदाज़ और उनकी ख़ूबसूरती दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय थी. हर कोई उनपर जान छिडकता था और उनसे शादी करने के ख्वाब देखा करता था. बता दें कि जूही ने साल 1984 में ‘मिस इंडिया’ के ख़िताब को हासिल करके सबके बीच अपनी अलग पचन बना ली थी. इसके बाद उन्होंने आमिर खान के साथ 1988 में बनी फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में काम करके फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और रातों-रात वह हर किसी के ख्यालों में बस गई. हर कोई उनकी कामयाबी देख कर खुश था. उस समय वह ऊँचाई के शिखर पर थी जब उनकी शादी बिजनेसमैन जय मेहता से हो गई. उनकी शादी की बात काफी समय तक मीडिया से छुपी रही. लेकिन जब खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान रह गया था.
गुपचुप तरीके से की थी शादी
जूही चावला की शादी की बात उस समय इसलिए भी काफी सुर्खियां बटोरती रही थी क्यूंकि उनके अचानक से लिए इस फैसले के बारे में किसी को पता नहीं था. जब फैन्स के बीच अचानक से उनकी शादी की बात सामने आई तो हर कोई हैरान था. यहां तक कि जब उनकी और पति जय मेहता की फ़ोटोज़ मीडिया में लीक हुई तो हर कोई उनका मजाक उड़ाने लग गया था. लोग उनकी पसंद को लेकर भद्दे कमेंट्स किया करते थे. कुछ लोगों ने तो एक्ट्रेस को लालची और उनके पति को बुड्ढा कह कर बुलाना शुरू कर दिया था. लेकिन इन सब बातों के बावजूद भी जूही चावला ने अपने और जय के रिश्ते के बीच दूरी नहीं आने दी थी और न ही कभी जय मेहता से खुल कर कभी इस बारे में बात की थी.
जय मेहता पहले से थे शादीशुदा
आप में से बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि जूही चावला के पति जय मेहता एक बहुत बड़े उद्योगपति हैं और वह मेहता ग्रुपोफ़ इंडस्ट्रीज के मालिक भी हैं. जब जूही से जय की शादी हुई तो वह पहले से ही शादीशुदा थे. उनकी पहली शादी सुजाता बिड़ला से हुई थी लेकिन साल 1990 में बेंगुलुरु में हुए विमान हादसे में उनकी पत्नी ने अपनी जान गंवा दी थी. ऐसे में पत्नी के जाने के बाद वह अकेले होकर रह गए थे. इसके कुछ समय बाद जूही ने भी अपनी माँ को खो दिया था. ऐसे में जय ही थे जो उस समय जूही को अच्छे से संभाल सकते थे क्यूंकि वह अपनों को खोने के दर्द बखूबी समझते थे. शायद वही समय था जब इनकी प्रेम कहानी भी परवान चढ़ी.
जिंदगी में एक के बाद एक दुखद समाचार आना
साल 1995 में जूही ने जय मेहता से शादी की ठान ली थी और बिना किसी को बताए गुपचुप ढंग से शादी भी कर ली थी. शादी के बाद भी मुसीबतों का दौर कम नहीं हुआ. उन्होंने बहन सोनिया को कैसर से लड़ते और जिंदगी हारते हुए देखा. इससे पहले की वह बहन के जाने का गम झेल पाती, उनके भाई बॉबी को भी स्ट्रोक आ गया और वह लंबी बीमारी के बाद चल बसे. बता दें कि बॉबी शाहरुख़ खान के ‘चिली प्रोडक्शन हाउस’ के सीईओ थे. जूही की लाइफ में पहली बार तब ख़ुशी आई जब वह प्रेग्नेंट हुई. उन्होंने साल 2001 में बेटी जान्हवी को जन्म दिया और इसके दो साल बाद ही बेटे को जन्म दिया. अब जूही अपने परिवार और बच्चों संग एक परफेक्ट हैपी लाइफ बिता रही हैं.