बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने 90 के दशक में खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। अपनी खूबसूरती, चुलबुले अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली जूही चावला साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं। वहीं मिस इंडिया बनने के चार साल बाद जूही चावला ने फिल्म कयामत से कयामत तक से बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू किया था। बड़े पर्दे पर आते ही जूही चावला के सभी फैन हो गए थे। हर कोई उनकी पोपुलैरिटी की वजह से अपनी फिल्म में उन्हें लेना चाहते थे। यहीं कारण है कि एक साथ कई फिल्मों के ऑफर मिलने पर जूही चावला को कई फिल्मों के ऑफर को ठुकराना भी पड़ा था। जिसमें काम करके किसी ओर अभिनेत्री ने अपनी किस्मत चमकाई।
इन 3 फिल्मों को जूही ने ठुकराया-
दरअसल एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस जूही चावला ने अपनी फिल्मों को लेकर बड़ी खुलासा किया था। जूही चावला ने बताया कि उन्हें कई बड़ी फिल्मों को ठुकराने का अफसोस है। जूही ने कहा कि उन्हें ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘बीवी नंबर 1’ जैसी फिल्में ठुकराने का अफसोस है। हालांकि जूही चावला ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी भी है कि उन्होंने दूसरी एक्ट्रेसेस को सुपरस्टार बना दिया।
करिश्मा कपूर की चमकी किस्मत-
आपको बता दें कि जूही चावला द्वारा ठुकराई अधिकतर फिल्मों में सबसे ज्यादा फायदा करिश्मा कपूर को हुआ था। करिश्मा कपूर ने जूही चावला की ठुकराई तीनों बड़ी फिल्मों ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘बीवी नंबर 1’ में बतौर लीड रोल किया था। इतना ही नहीं फिल्म राजा हिंदुस्तानी के लिए करिश्मा कपूर को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला था। जबकि फिल्म दिल तो पागल है के लिए करिश्मा को बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था।
सीमाएं नहीं तोड़ना चाहती थीं जूही-
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान जूही चावला ने बताया था कि उन्हें इन फिल्मों को छोड़ने का बहुत अफसोस है। क्योंकि उस समय उनको लगा था कि अगर वो काम नहीं करेंगी तो इंडस्ट्री में काम नहीं होगा। एक्ट्रेस ने बताया कि ‘मुझे कई बेहतरीन फिल्मों में काम करने के मौके मिले लेकिन मेरा ईगो आड़े आ गया। मुझे कुछ फिल्में करनी चाहिए थीं जो कि मैंने नहीं कीं। मुझे और कॉम्पिटिटिव होना चाहिए था। लेकिन मैंने आसान रास्ता चुना और वहीं करती रही जो करती आई थी। अपने कंफर्टेबल के हिसाब से काम को महत्तव दिया। क्योंकि मैं अपनी सीमाएं नहीं तोड़ना चाहती थी।
मालूम हो कि जूही चावला ने साल 1986 में ‘सल्तनत’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। जिसके बाद फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ ने उन्हें रातों रात मशहूर कर दिया। वहीं साल 1997 में जय मेहता से शादी के बाद जूही ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया और अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त हो गईं। जूही के दो बच्चे हैं जिनका नाम जान्हवी और अर्जुन है। इसके अलावा जूही आखिरी बार साल 2017 में वेब सीरीज द टेस्ट केस में नजर आई थीं। फिल्मों से दूरी बनाए हुए जूही चावला सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।