सीरियल ‘कुमकुम’ की अभिनेत्री जूही जल्द करने वाली हैं वापसी, इस सीरियल से करने जा रही हैं कमबैक
मशहूर टीवी अभिनेत्री जूही परमार की बात करें तो इन्होने फेमस सीरियल ‘कुमकुम’ के जरिये सीरियल जगत के साथ साथ घर घर में अपनी पहचान बना ली है| आज इनके लुक्स से लेकर इनके एक्टिंग और अदाओं तक इनके लाखों की तादाद में चाहने वाले मौजूद हैं जिनके दिलों पर जूही राज करती हैं| हालाँकि अभिनेत्री जूही परमार नें एक वक्त पहले एक अहम फैसल लिया था और लम्बे समय तक अभिनय की दुनिया से दूर भी हो गयी थीं| इनके कई सारे चाहने वालों के लिए यह खबर काफी दुखद थी के उन्होंने इतने लम्बे वक्त तक अपनी पसंदीदा कलाकार को इंडस्ट्री में नही देखा|
हालंकि आज हम जूही परमार के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर के साथ आये हैं| बता दें के अभिनेत्री जूही परमार जल्द ही कमबैक करने की सोच रही है और खबरों के अनुसार इन्हें आने वाले वक्त में सीरियल ‘हमारी वाली गुडन्यूज़’ में देखा जा सकता है| इस सीरियल की बात करें तो जूही को इसमें एक ऐसी सास की भूमिका निभानी है जिसे अपनी बहु के आने वाले बच्चे की कल्पना है| लेकिन ट्विस्ट कुछ ऐसा है के बहु का जो किरदार है वह बच्चे को लाने में असमर्थ है| ऐसे में यह रोल जूही के लिए थोडा न्य भी होने वाला है|
अगर बात करें अभिनेत्री के असल जीवन की तो अभी के वक्त में ये एक सिंगल पैरेंट हैं जिनकी अपने पति सचिन श्रॉफ संग दूरियां बन चुकी हैं| ऐसे में अब जूही अकेली ही अपनी इकलौती बेटी समायरा की परवरिश में लगी हुई हैं| वहीँ अगर बात करें इनके कमबैक के सवाल की तो इसपर अभिनेत्री नें बताया के उन्होंने कमबैक को लेकर कई सेरिअल्स की स्क्रिप्ट्स पर अपनी नजर डाली जिनमे इन्हें सीरियल ‘हमारी वाली गुडन्यूज़’ की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई और लिहाजा इसकी स्टोरीलाइन को ध्यान में रखते हुए अभिनेत्री जूही नें तुरंत इसके लिए हां कह दिया|
एक्ट्रेस का अपने इस नये रोल पर कहना है के उन्हें एक सास के रूप इमं बिल्कुल नया सा किरदार मिलने वाला है जिसमें इन्हें खुद को आजमाने का एक मौका भी मिलने वाला है| आने वाले शो में जूही का नाम रेणुका होने वाला है जो के एक मजबूत नेतृत्व वाली, फन लविंग, अत्यधिक धार्मिक गृहिणी है| और सबसे अधिक वह अपनी बहु से एक पोता पाकर नानी बनने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं|
अभिनेत्री साथ में कहती हैं के उन्हें इस किरदार को निभाते वक्त कभी भी ऐसा नही लगने वाला के उन्हें कोई भी एक्टिंग अधिक बनाकर करने की जरूरत है| उन्होंने कहा है के क्योंकि वो एक सिंगल पैरेंट हैं इसलिए उनके लिए यह काम काफी हद तक रेलाताब्ले सा भी रहने वाला है और इस नये किरदार में ढालने के बाद खुद को वो एक अभिनेत्री के रूप में अगले लेवल पर देख सकती हैं |