मखाने के नियमित सेवन ये 5 बीमारियां हो जाएँगी हमेशा के लिए दूर, जरूर पढ़े इसके फायदे
आज हम एक ऐसी चीज के बारे में बात करने जा रहे है, जिसे यूँ तो आपने अपने रोजाना जीवन में कई बार इस्तेमाल किया होगा. मगर फिर भी आप इसके फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हम यहाँ मखाने की बात कर रहे है. जिसे आमतौर पर कमल के बीज भी कहा जाता है. गौरतलब है कि यह एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर ड्राई फ्रूट्स के रूप में किया जाता है. वैसे जो लोग इसके बारे में नहीं जानते, उनकी जानकारी के लिए हम बता दे कि मखाने भी सूखे मेवे की तरह ही होते है. जिसका इस्तेमाल कई मिठाईयों और व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के लिए भी किया जाता है.
बता दे कि यह इतना लाभकारी है कि कुछ लोग इसे अपनी डाइट में भी शामिल करते है. यहाँ तक कि मखानो का इस्तेमाल प्राचीन काल से किया जा रहा है. यही वजह है कि इसे देवताओ का भोजन भी कहा जाता है. जी हां आपको जान कर हैरानी होगी कि इसका इस्तेमाल पूजा और हवन में भी किया जाता है. इसके इलावा इसमें किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता.
यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो यह एकदम आर्गेनिक हर्ब है. बरहलाल कुछ लोग ऐसे भी है, जो मखाने को खीर में डाल कर खाते है और कुछ लोग ऐसे भी है जो मखाने भून कर उस पर नमक डाल कर खाते है. गौरतलब है कि यह खाने में भी बेहद स्वादिष्ट होते है. इसके इलावा इसमें कई तरह के पौषक तत्व भी पाए जाते है. तो चलिए अब आपको इससे होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताते है.
१. मधुमेह में लाभकारी.. गौरतलब है कि आज के समय में बहुत से लोग शुगर की बीमारी का शिकार हो रहे है. ऐसे में अगर आप सुबह के नाश्ते में मखाने का सेवन करेंगे, तो आप इस बीमारी से बच सकते है. जी हां क्यूकि यह हमारे शरीर के अंदर जाकर शुगर बढ़ाने वाले सेल्स को कम करते है. यहाँ तक कि इससे रक्तचाप भी स्थिर रहता है. बरहलाल आप मखाने के चार दानो का सेवन करके हमेशा के लिए शुगर से निजात पा सकते है.
२. हृदय के रोगो से बचाव.. गौरतलब है कि मखाने में ऐसे कई पौष्टिक तत्व मौजूद होते है, जो हमारे शरीर के कोलेस्ट्रॉल को काबू में रखते है. जिससे हमारा शरीर हृदय से संबंधित कई रोगो से बचा रहता है. बता दे कि मखानो का नियमित रूप से सेवन करने से न केवल हमारा दिल स्वस्थ रहता है, बल्कि हमारी पाचन प्रणाली भी दरुस्त रहती है.
३. ब्लड प्रेशर के लिए लाभकारी.. गौरतलब है कि मखाने में पोटाशियम और मैग्नीशियम काफी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जी हां इसमें सोडियम की मात्रा काफी कम होती है. ऐसे में यह हमारे शरीर के ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखता है. बरहलाल अगर आप नियमित रूप से इसका सेवन करेंगे, तो आप ब्लड प्रेशर की समस्या से बच सकते है.
४. वजन को कम करने में सहायक.. गौरतलब है कि मखाने में मौजूद प्रोटीन और फाइबर वजन को बढ़ने से रोकते है. यानि जो लोग मोटापे की समस्या से परेशान है, उन्हें तो मखाने का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. बता दे कि मखाने खाने से हमारा पेट भर जाता है. जिसके कारण भूख नहीं लगती और हमारा वजन भी काबू में रहता है.
५. गर्भावस्था में सहायक.. गौरतलब है कि जिन महिलाओ को प्रेगनेंसी के दौरान कमजोरी होती है, उन्हें तो मखानो का सेवन जरूर करना चाहिए. जी हां यह माँ और शिशु दोनों के लिए ही लाभकारी है. बता दे कि इसके सेवन से तनाव और कमजोरी दोनों की समस्या दूर हो जाती है.