इसमें कोई शक नहीं कि आज के समय में लोग इतना व्यस्त हो चुके है, कि उनके पास खुद का ख्याल रखने का भी समय नहीं होता. अब जाहिर सी बात है कि अगर इंसान अपने शरीर का ध्यान नहीं रखेगा, तो उसके शरीर का बीमारियों से घिरे रहना लाजिमी है. हालांकि व्यक्ति को अपने शरीर के बाकी अंगो के साथ साथ अपने पैरो का भी खास ध्यान रखना चाहिए. जी हां वैसे भी अब सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. तो ऐसे में कई लोगो की एड़ियां जल्दी फट जाती है. जिसके कारण उनके पैर एकदम रूखे हो जाते है. केवल इतना ही नहीं इसके इलावा फ़टी एड़ियों के कारण पैरो की खूबसूरती भी चली जाती है.
बरहलाल शरीर के जिस अंग का इस्तेमाल आप चलने के लिए करता है, उसका ध्यान रखना तो सबसे ज्यादा जरुरी है. इसलिए आपको गलती से भी अपनी फ़टी एड़ियों को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए. बरहलाल अगर आपने अभी इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया, तो आगे चल कर ये आपके लिए बड़ी परेशानी का सबब भी बन सकती है. इसलिए आज हम आपको फ़टी एड़ियों से निजात पाने का एक ऐसा उपाय बताएंगे जिसे आजमाने के बाद आपकी एड़ियां एकदम कोमल हो जाएँगी.
गौरतलब है कि हमारी एड़ियों में तेल ग्रंथि मौजूद नहीं होती. जिसके कारण एड़ियों में जल्दी दरारे पड़ जाती है. जो आगे चल कर काफी तकलीफ देती है. बता दे कि आज हम आपको फ़टी हुई एड़ियों से निजात पाने का एक घरेलू नुस्खा बताने वाले है. जो आपके लिए एकदम फायदेमंद रहेगा. तो चलिए अब आपको इस उपाय के बारे में विस्तार से बताते है.
इस उपाय के अनुसार आपको मुख्य रूप से केवल दो चीजों की ही जरूरत पड़ेगी. इसमें सबसे पहली चीज तो वैसलीन है. जो आमतौर पर सर्दियों के मौसम में हर किसी के घर में पाई जाती है. इसके इलावा दूसरी चीज निम्बू है. जो हर रोज सब के घर में इस्तेमाल जरूर होता होगा. गौरतलब है कि इसके मिश्रण को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में निम्बू के रस की चार पांच बूंदे ले लीजिये. इसके बाद इसमें एक चम्मच वैसलीन लेकर मिला दीजिये. बता दे कि आपको इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करना है. इसके बाद अपने पैरो को करीब पंद्रह से बीस मिनट तक गर्म पानी में भिगो कर रखे.
फिर तैयार किए गए मिश्रण को अपने पैरो पर लगाएं और मसाज करे. आपको रात भर इसे ऐसे ही रख कर सो जाना है. फिर सुबह होते ही अपने पैरो को साफ पानी से धो लीजिये. बता दे कि इस उपाय को करने से आपके पैर एकदम मुलायम होने लगेंगे. इसके इलावा कुछ दिनों तक इस उपाय को करने से आपके पैर रुई की तरह मुलायम भी दिखने लगेंगे. वैसे भी फ़टी एड़ियों से इंसान के पैरो की शान भी चली जाती है. इसलिए अगर हो सके तो एक बार इस उपाय को जरूर आजमाएं.