Site icon NamanBharat

“काचा बादाम” गाकर फेमस हुए भुवन बादायकर की खराब हुई हालत, कमाई बंद, खाने-पीने के पड़े लाले, रो-रो के बताया अपना दर्द

आप सभी लोगों को मूंगफली बेचने वाले भुवन बादायकर तो याद ही होंगे। जी हां, हम उन्ही की बात कर रहे हैं जिन्होंने “कच्चा बादाम” गाना गाकर रातों-रात शोहरत हासिल कर ली। साल 2021 में मूंगफली बेचने वाले व्यक्ति भुवन बादायकर का वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वह कच्चा बादाम गाना गाकर अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे थे। लोगों के द्वारा भुवन बादायकर का मूंगफली बेचने का यह अंदाज इतना पसंद आया कि रातों-रात सोशल मीडिया पर फेमस हो गए थे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स लोग “काचा बदाम” गाने पर डांस करते नजर आ रहे थे। इंस्टाग्राम पर भी इस गाने ने धूम मचा रखी थी। लोग इस गाने पर जमकर अपने रील्स वीडियो बनाकर शेयर कर रहे थे। इतना ही नहीं बल्कि कई विदेशी लोगों ने भी इस गाने पर डांस वीडियो बनाकर उसे पोस्ट किया था। “काचा बदाम” गाना गाकर भुवन बादायकर इतने ज्यादा फेमस हो गए थे कि वह इस दौरान कई टीवी शोज में भी नजर आए थे, जिससे उन्हें काफी कमाई भी हुई थी।

लेकिन इतनी सफलता पाने के बाद अब भुवन बादायकर एक बार फिर मुश्किलों में पड़ गए हैं और उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। जी हां, अब खबर यह आ रही है कि भुवन बादायकर पैसों की वजह से धोखाधड़ी के चलते खराब आर्थिक स्थिति की मार झेल रहे हैं और उनकी कमाई भी बंद हो गई है।

कच्चा बादाम सिंगर के साथ हुई पैसों की ठगी

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में भुवन बादायकर घूम-घूमकर मूंगफली बेचने और कच्चा बदाम गाना गाते नजर आ रहे थे। वीडियो को लोगों द्वारा इतना ज्यादा पसंद किया गया कि लोगों ने इस गाने पर जमकर रील्स बनाए और ऐसे में भुवन बादायकर रातों-रात स्टार बन गए थे। इसके बाद देश के कोने-कोने से लोग भुवन बादायकर से मिलने और उनके साथ वीडियो बनाने के लिए पहुंचने लगे। इसके बाद भुवन बादायकर के हालात सुधरने लगे।

भुवन बादायकर ने यह गाना रिकॉर्ड भी किया, पैसा भी कमाया, गाड़ी भी खरीद ली थी। लेकिन अब भुवन बादायकर की हालत काफी खराब हो गई है। बांग्ला आज तक को दिए इंटरव्यू में भुवन बादायकर ने यह बताया कि उनके साथ पैसों की वजह से ठगी हुई है। उन्होंने बताया कि “मेरे साथ 3 लाख रुपये को लेकर हेरफेर हुआ।”

भुवन बादायकर ने बताया “गोपाल नाम के एक शख्स ने मुझे 3 लाख रुपये दिए और कहा कि वह यूट्यूब पर कच्चा बादाम सॉन्ग को चलाएगा। लेकिन बाद में मुझे अपने ही गाने को लेकर कॉपीराइट्स क्लेम आने शुरू हो गए, क्योंकि उस शख्स ने धोखे से मेरे गाने के राइट्स खरीद लिए। अब कोई शो मुझे नहीं बुलाता है और न ही मेरे गाने को यूट्यूब पर चलाया जा सकता है।” भुवन बादायकर ने आगे बताया है कि वह पढ़े लिखे नहीं हैं, जिसका पूरा फायदा उस गोपाल नाम के शख्स ने भरपूर उठाया है और इसी वजह से भुवन बादायकर की कमाई के सारे रास्ते बंद हो गए हैं।

रो-रो कर बताई पूरी कहानी

मीडिया को अपनी हालत बताकर भुवन बादायकर फूट-फूटकर रोने लगे थे। बता दें कि “कच्चा बादाम” के चलते फेमस हुए भुवन बादायकर को अब खाने के भी लाले पड़ रहे हैं। यह वायरल स्टार अब परेशानी में है। बता दें कि भुवन बादायकर के कच्चा बदाम गाने पर सोशल मीडिया पर काफी रील्स बने हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा भी “काचा बादाम” की रील पर डांस करने के बाद ही लोगों के बीच फेमस हुई थीं।

 

 

 

 

 

Exit mobile version