‘कच्चा बादाम’ के गायक भुबन बादायकर की बदली किस्मत, इस म्यूजिक कंपनी ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करवा कर दिए 3 लाख
मूंगफली विक्रेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले भुबन बादायकर अब एक संगीतकार बन चुके हैं और इंटरनेट पर उनका सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है. उनके गाने ‘कच्चा बादाम’ ने उनको रातों-रात सोशल मीडिया स्टार बना दिया. कच्चा बादाम गाने का क्रेज इतना बड़ा हुआ है कि इस गाने पर अब तक लाखों लोग रील्स वीडियो बना चुके हैं. लेकिन इस गाने को गाने वाले भुबन बादायकर इतने फेमस होने के बाद भी अपने माली हालात से काफी ज्यादा परेशान थे. लेकिन अब इस मूंगफली बेचने वाले की यह शिकायत भी हमेशा के लिए दूर हो गई है. क्योंकि अब भुबन बादायकर को एक म्यूजिक कंपनी ने उनके वायरल हो रहे सॉन्ग ‘काचा बदाम’ के लिए ₹300000 दिए हैं और साथ ही उनके साथ एक म्यूजिक कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है.
गौरतलब है कि यह कोई और म्यूजिक कंपनी नहीं है बल्कि वही म्यूजिक कंपनी है जिसने भुबन बादायकर के साथ ‘कच्चा बदाम’ गाने का रीमिक्स तैयार किया था जो कि पिछले महीने खूब वायरल भी गया. लेकिन भुवन कुमार को इस गाने को गाने के लिए कोई हर्जाना नहीं दिया गया था. भुबन ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि एक म्यूजिक कंपनी ने उनका ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड किया है लेकिन यह सब करने के लिए उन्हें कोई पैसा नहीं दिया गया है. यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोग इस मूंगफली बेचने वाले को उनकी रॉयल्टी दिलाने की मांग करने लगे. जिसके बाद बीते गुरुवार को उसी म्यूजिक कंपनी ने इस सिंगर को उनका भुगतान किया.
रिपोर्ट की मानें तो गोधुलिबेलिया म्यूजिक के गोपाल घोष ने कहा कि उन्होंने कचा बदाम गाना रिकॉर्ड कराने के लिए भुबन को 3 लाख रूपये देने का वादा किया था जिसमें से वह डेढ़ लाख रुपए का चैक उन्हें दे चुके हैं और अगले सप्ताह में उन्हें बाकी के बचे डेढ़ लाख रुपए का भी भुगतान कर देंगे. गोपाल घोष ने कहा की भूबन को उनके द्वारा बनाए गए म्यूजिक के लिए कोई भुगतान नहीं किया गया था लेकिन यह पैसे होते ने उन्हें बनते थे क्योंकि इस म्यूजिक के लिए उनके पास कॉपीराइट था.
The Biggest Internet Sensation !#KachaBadam pic.twitter.com/tWEl93fHId
— Suryagni (@Suryavachan) February 10, 2022
जानकारी के लिए बता दें इस संगीतकार को बंगाल पुलिस द्वारा भी सम्मानित किया गया है. भुबन को बंगाल पुलिस के उच्च अधिकारी द्वारा आमंत्रित किया गया था. अधिकारियों ने इस मूंगफली बेचने वाले से का क्या बदाम गाना सुना जिसके बाद थाना अधिकारियों ने कच्चा बादाम खाने के लिए भुबन कुमार को सोल और गुलदस्ता दे सम्मानित किया. जानकारी के लिए बता दें वुमन कुमार का गाना कच्चे बदाम इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह गाना हर किसी की जुबान पर गूंज रहा है. मूंगफली बेच कर अपने घर का गुजारा करने वाले यह संगीतकार अब सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं.