Site icon NamanBharat

कादर खान ने 300 से अधिक फिल्मों में किया था काम, जाने से पहले परिवार के लिए छोड़ गए थे इतने करोड़ की जायदाद

कादर खान हिंदी सिनेमा जगत के एक ऐसे अभिनेता रहे हैं जिन्होंने विलेन से लेकर कॉमेडियन तक की दमदार भूमिकाएं निभाकर लाखों लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी थी. कादर खान ने बॉलीवुड की काफी सुपरहिट मूवीज में काम किया था. कादर खान ने लगभग 300 से भी ज्यादा बॉलीवुड मूवीस में काम किया है और बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. कादर खान अब इस दुनिया को अलविदा कह कर जा चुके हैं. लेकिन उनकी फिल्में आज भी लोगों का मनोरंजन कर रही है.

अगर कादर खान के करियर की बात करें तो बॉलीवुड में काम करने से पहले वह सिद्दिकी की कॉलेज में बतौर प्रोफेसर बच्चों को पढ़ाने का काम किया करते थे. जानकारी के लिए बता दे 22 अक्टूबर 1937 में कादर खान ने अफगानिस्तान के शहर काबुल में जन्म लिया था. कादर खान के पिता अब्दुल रहमान बतौर सैन्य अधिकारी काम करते थे. और इनकी माता इकबाल बेगम थी. पहले कादर खान का परिवार अफगानिस्तान के काबुल में रहता था. बाद में कादर खान के परिवार ने मुंबई में आकर अपना घर बसा लिया.

कादर खान ने सबसे पहले बॉलीवुड में दिलीप कुमार के साथ काम किया था. दरअसल कादर खान द्वारा उनके कॉलेज एक वार्षिक समारोह नाटक किया था. इस नाटक को देखने के लिए दिलीप कुमार को बतौर मुख्यातिथि बुलाया गया इस नाटक में कादर खान द्वारा किया गया काम दिलीप कुमार को काफी ज्यादा पसंद आया था. जिसके बाद उन्होंने कादर खान को अपनी ‘दाग’ में काम करने का मौका दिया.

दाग मूवी में काम करने के बाद कादर खान ने अपनी जिंदगी में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक सुपरहिट मूवी में काम किया जिससे इन्होंने अपनी पहचान को कामयाबी के शिखर पर पहुंचा दिया. कादर खान ने कई फिल्मों में ऐसे डायलॉग भी लिखे हैं जोकि खूब हिट गए हैं. कादर खान के द्वारा किए गए काम को दर्शक खूब पसंद करते थे लेकिन दुख की बात यह है कि अब कादर खान हमारे बीच नहीं है एक लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया. उनकी इस बीमारी का इलाज कनाडा में चल रहा था. जानकारी के लिए बता दें कादर खान का अंतिम संस्कार भी का कनाडा के कब्रिस्तान में ही किया गया था. उनके निधन की खबर ने उनके फैंस को काफी बड़ा झटका दिया था.

अगर कादर खान की संपत्ति की बात करें तो वह करीब 70 करोड की संपत्ति अपने बच्चों के लिए छोड़ कर गए हैं. कादर खान ने अपने दम दे अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया था. और वह आज भी दर्शकों द्वारा खूब याद किए जाते हैं. कादर खान ने फिल्मों में कई तरह की भूमिका अदा की है उन्होंने फिल्मों में न केवल विलेन के किरदार निभाए हैं बल्कि उन्होंने कॉमेडी किरदारों को भी बखूबी निभाया है. भले ही कादर खान आज दुनिया को अलविदा कह की जा चुकी है लेकिन आज भी वह अपनी इसके जरिए इस दुनिया में जिंदा है और दर्शक आज भी उनकी मूवी को देखना बहुत पसंद करते हैं.

Exit mobile version