दिवंगत अभिनेता कादर खान के बेटे अब्दुल कुद्दुस कह गये दुनिया को अलविदा ,कनाडा में ली अपनी अंतिम सांसे
जब भी बॉलीवुड के दिग्गज और मल्टीटैलेंटेड अभिनेताओं की बात होती है तब इस लिस्ट में बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर कादर खान का नाम जरुर शामिल होता है और कादर खान हमारे फिल्म जगत के एक बेहद ही पोपुलर और टैलेंटेड अभिनेता थे और इन्होने अपने एक्टिंग करियर में हर तरह के किरदार को बखूबी निभाया था और लोगो के दिलों पर अपनी एक खास जगह बना लिए थे और वही कादर खान की जोड़ी सबसे ज्यादा गोविंदा के साथ जमती थी और इन दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट मूवीज में काम किया था |
वही कादर खान 31 दिसंबर साल 2018 में इस दुनिया को अलविदा कह गये थे पर उनकी यादे आज भी लोगो के दिलों दिमाग में जिन्दा है और उनकी अदाकारी के लोग आज भी दीवाने है |बता दे दिवंगत एक्टर कादर खान एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गये है क्योंकि उनके परिवार से एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है दरअसल दिवंगत एक्टर कादर खान के बड़े बेटे अब्दुल कुद्दुस खान भी इस दुनिया को अलविदा कह गये और इस वजह से इस समय कादर खान के घर में मातम का माहौल बना हुआ है |
बता दे कादर खान के बड़े बेटे अब्दुल कुद्दुस खान कनाडा में रहते और आज उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली है और अब्दुल कुद्दुस खान का अंतिम संस्कार टोरंटो में किया गया है |वही अब्दुल कुद्दुस खान के सबसे छोटे भाई सरफराज ने मीडिया को बताया है की बुधवार को ही कनाडा के एक अस्पताल में अब्दुल कुद्दुस खान ने अपनी अंतिम सांसे ली थी और उन्होंने बताया की अब्दुल कुद्दुस खान काफी समय से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे और उनका काफी दिनों से डायलेसिस चल रहा था और वो पिछले पांच महीनो से अस्पताल में एडमिट थे और बीते बुधवार को उन्होंने अपनी अंतिम साँस ली और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गये |
बता दे अब्दुल कुद्दुस खान कादर खान के सबसे बड़े बेटे थे और इनका एक्टिंग जगत से कोई नाता नहीं था और ये कनाडा के एक एयरपोर्ट पर सिक्यॉरिटी ऑफिसर की जॉब करते थे |कादर खान के कुल तीन बेटे थे जिसमे से उनके बड़े बेटे का नम अब्दुल कुद्दुस खान जो की अब इस दुनिया में नहीं है और इनके अलावा अभी कादर खान के दो और बेटे है जिनमे से एक का नाम सरफराज खान और दूसरे का शाहनवाज खान है और वही कादर खान के सबसे छोटे बेटे ने अपने पिता के साथ मिलकर साल 2012 में एक थिएटर की स्थापना की थी जिसका नाम है ‘कल के कलाकार इंटरनैशनल थिएटर’ और इस थिएटर में शाहनवाज खान ए लड़के-लड़कियों को एक्टिंग की क्लासेज देते है |
वही बात करें कादर खान के दुसरे बेटे सरफराज खान की तो सरफराज खान ने फिल्म प्रोडूसर में अपना करियर बनाया है और इन्होने फिल्म ‘तेरे नाम’, ‘मैंने दिल तुझको दिया’ और ‘वान्टेड’ जैसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है |बता दे कादर खान के तीनो ही बच्चे एक्टिंग जगत से दूर है पर कादर खान चाहते तो अपने बच्चों को फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय के छेत्र में मौका दिलवा सकते थे पर वो नहीं चाहते थे की उनके कोई भी बच्चे एक्टिंग जगत में अपना करियर बनाये और इस वजह से कादर खान हमेशा ही अपने बच्चो की लाइमलाइट से कोसो दूर ही रखते थे |