साल 2020 की शुरुआत भले ही बॉलीवुड के लिए कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही है. लेकिन साल का अंत काफी दिलचस्प जा रहा है. हाल ही में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी के बाद काजल अग्रवाल ने भी गौतम किचलू संग सात फेरे ले लिए थे. ऐसे में यह दोनों ही कपल सोशल मीडिया पर मुख्य आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. हाल ही में दोनों जोड़े शादी के बाद अपने अपने हनीमून लोकेशन को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते नज़र आए थे. इसके लिए नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने अपने हनीमून स्वीट की फ़ोटोज़ भी इंटरनेट पर शेयर की थीं. दोनों को फैन्स द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है. वहीँ काजल अग्रवाल भी इस मामले में किसी से पीछे नहीं रही हैं.
खबरों की माने तो काजल अग्रवाल का हनीमून नेहा कक्कड़ के हनीमून से काफी महंगा रहा है. इसका कारण उनके द्वारा चुनी गई .लोकेशन के अंतर को बताया जा रहा है. दरअसल, काजल अग्रवाल और पति गौतम किचलू ने हनीमून के लिए मालदीव को चुना था. इस दौरान दोनों अंडरवाटर विला में रुके थे. यह अंडरवाटर विला कोई और नहीं बल्कि मशहूर जगह ‘मुराका’ है. जी हाँ, आपने सही समझा यह दुनिया का एक ऐसा होटल विला है जिससे साल 2018 में खोला गया था. पानी में बने इस विला की कीमत की बात की जाए तो इसके निर्माण में लगभग 15 मिलियन डॉलर खर्च किए गए थे.
एक रात रुकने के लिए चाहिए लाखों रूपये
इस होटल विला की एक ख़ास बात यह भी है कि इसमें रुकने वाले कमरे से बाहर का समुद्र और नीचे का एरिया साफ़ तौर पर दिखाई देता है. इसके इलावा विला की सभी दीवारे कांच से बनाई गई हैं और ख़ास तौर पर सिक्यूरिटी डिटेल्स के लिए प्राइवेट एरिया भी बनाया गया है. इस खूबसूरत विला का डिजाईन बेहद शानदार है. इसके फीचर्स देख कर ही आप सोच सकते हैं कि इसकी कीमत कितनी ज्यादा होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस विला में एक रात रुकने के लिए 50 हजार डॉलर तक का खर्चा लगता है. भारतीय मुद्रा में इसकी एक रात का मूल्य 37 लाख रूपये के करीब है. दो मंजिला इस विला में दो बेडरूम दिए गये हैं और साथ में बाथरूम वगेरह भी बनाया गया है.
30 अक्टूबर को रचाई थी शादी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काजल अग्रवाल साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. इसके इलावा वह बॉलीवुड की भी कईं फिल्मों में बतौर मुख्य लीड एक्ट्रेस रोल निभाती देखि जा चुकी हैं. काजल ने 30 अक्टूबर 2020 को बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी की थी. दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट करते आ रहे थे. मुंबई में हुई इस शादी में काफी कम लोगों को बुलाया गया था. क्यूंकि कोरोना काल में शादी में चुनिंदा लोगों को ही न्योता भेजा गया था. यह शादी इस साल की सबसे अधिक चर्चित शादियों में से एक थी. दोनों ने कोरोना काल के दौरान शादी करने का अचानक से मन बना लिया और आख़िरकार अब दोनों एकसाथ हैं. बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान काजल ने कहा था कि वह जब भी शादी करेंगी तो उनका लाइफ पार्टनर बिजनेसमैन ही होगा.