Site icon NamanBharat

25 साल बाद ऐसी दिखती हैं शाहरुख खान की ‘साली’, जानिए अब क्या करती है DDLJ की ‘छुटकी’

हिंदी सिनेमा में 90 का दशक हमेशा से सभी के लिए यादगार रहा है। गानों से लेकर फिल्मों तक सभी का दर्शकों के दिलों में एक खास चार्म रहा है। जहां फिल्मों के स्टार्स ने हमेशा के लिए अपनी खास पहचान बनाई वहीं कुछ बाल कलाकारों ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था। लेकिन कई बाल कलाकार ऐसे भी रहे जो बड़े होकर भी फिल्मों से जुड़े रहे तो कुछ बड़े होने के बाद गुमनाम की जिंदगी जीने लगे। आज आपको एक ऐसी बाल कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने शाहरूख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म में खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

‘छुटकी’ बनकर फिल्म में आई नज़र-

जी हां हम बात कर रहे हैं शाहरूख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में काजोल की बहन ‘छुटकी’ उर्फ राजेश्वरी सिंह का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री पूजा रूपारेल की। फिल्म में मिस राजेश्वरी उर्फ छुटकी का किरदार निभाकर लाइमलाइट में आईं पूजा आज काफी बदल गई हैं। जिन्हें पहचान पाना आपको लिए बेहद मुश्किल होगा।

मल्टी टैलेंटेड हैं पूजा रूपारेल-

बता दें कि एक्टर जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘किंग अंकल’ से डेब्यू करने वाली पूजा 40 साल की हो चुकी हैं और अब वो काफी ग्लैमरस भी दिखने लगी हैं। सोशल मीडिया पर ट्रांसफोर्मेशन लुक की तस्वीरें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। काफी लंबे समय से पूजा हिंदी फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन उन्होंने एक सिंगर और स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर अपनी अच्छी पहचान बना ली है। बता दें कि मल्टी टैलेंटेड पूजा सिंगिंग और कॉमेडी के अलावा स्क्रिप्ट राइटिंग भी करती हैं। इसके अलावा पूजा बच्चों को आईकीडो मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी देती हैं।

सोनीक्षी सिन्हा की कजिन हैं पूजा-

इन दिनों पूजा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहती हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर पूजा की खूबसूरती देखकर कई लोगों ने उन्हें टीवी सीरियल्स और बॉलीवुड में एक्टिंग करने की सलाह भी देते हैं। बहुत कम लोग जानते होंगे कि पूजा
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की भांजी लगती है। क्योंकि पूजा और सोनीक्षी सिन्हा की मां आपस में बहनें हैं।

13 साल में मिले शादी के प्रपोजल-

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में पूजा रूपारेल ने बताया था कि काफी छोटी उम्र में भी उन्हें शादी के ऑफर मिलने लगे थे। उन्होंने बताया कि 13 साल की उम्र में ही उन्हें लड़कों के रिश्ते आने लगे थे। यहां तक की उनका ईमेल बॉक्स भी ऐसे प्रपोजल से भरा रहता था। हालांकि फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की रिलीज़ के बाद लंबे अर्से तक उन्होने किसी फिल्म में काम नहीं किया और दर्शकों को वो बाल कलाकार के तौर पर ही याद रहीं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो पूजा रूपारेल ने साल 2015 में फिल्म ‘X: Past Is Present’ रिलीज़ हुई थी। लेकिन फिल्म पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके अलावा पूजा ने साल 2016 में गुजराती फिल्म ‘पेला आधी अक्षर’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था। फिल्मों में काम को लेकर पूजा ने बताया कि उन्हें कभी फिल्मों में इंट्रस्ट नहीं रहा इसलिए उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाई है।

Exit mobile version