Site icon NamanBharat

2 जून को है कालाष्टमी, इन उपायों से करें काल भैरव को प्रसन्न, सारी मनोकामनाएं होंगी पूरी

इस बार ज्येष्ठ महीने के कृष्ण पक्ष की कालाष्टमी 2 जून 2021 दिन बुधवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान काल भैरव की विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की जाती है। हिंदू देवताओं में भैरव का बहुत महत्व माना गया है। भैरव का मतलब होता है भय को हर के जगत की रक्षा करने वाला। ऐसा माना जाता है कि भैरव शब्द के तीन अक्षरों में ब्रह्मा, विष्णु और महेश इन तीनों की शक्ति समाहित है। भगवान भैरव को काशी का कोतवाल भी कहा जाता है।

ऐसा माना जाता है कि अगर कालाष्टमी के दिन इनकी विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की जाए तो जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं। देशभर में काल भैरव के कई मंदिर मौजूद हैं और लोग कालाष्टमी के दिन भगवान के दर्शन करने के लिए जाते हैं। कई तीर्थ यात्राएं तो ऐसी हैं, जिनके बारे में ऐसा बताया जाता है कि जब तक आखिर में भगवान काल भैरव के दर्शन ना किए जाए तब तक यात्रा पूरी नहीं होती है।

ऐसा माना जाता है कि कालाष्टमी के दिन भगवान शिव जी के रूद्र स्वरूप भगवान काल भैरव की पूजा करने और उपवास रखने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इसके अलावा अगर कालाष्टमी के दिन कुछ उपाय किए जाए तो इससे भैरव बाबा भक्तों से प्रसन्न होते हैं और जीवन की सारी परेशानियों को दूर कर उनकी इच्छाएं पूरी करते हैं।

कालाष्टमी पर करें यह उपाय, कालभैरव होंगे प्रसन्न

कालाष्टमी का शुभ मुहूर्त

2 जून 2021 को कालाष्टमी का व्रत किया जाएगा

ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अष्टमी आरंभ 2 जून रात 12:46 से

ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अष्टमी समाप्त 3 जून रात्रि 01:12 पर

Exit mobile version