पीएम मोदी और 2019 के चुनावों को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कही ऐसी बात कि कांग्रेस के उड़ सकते हैं तोते
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फेन फॉलोइंग कितनी बड़ी हैं ये बात तो सभी जानते हैं. मोदी के चाहने वाले हो या उनके दुश्मन कोई भी मोदी को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता हैं. उनकी पर्सनालिटी और बोलने का तरीका कुछ इतना अलग और आकर्षक हैं कि जो भी उनको देखता या सुनता हैं वो मंत्रमुग्ध हो जाता हैं. मोदी की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके फेन सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार भी हैं.
ऐसे में हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी मोदी के बारे में कुछ ऐसी शब्द कह दिए जिसे सुन शायद कांग्रेस वालो को भी जलन होने लग जाए. दरअसल बीते शनिवार मोदी के बचपन पर बनी फिल्म ‘चलो जीते हैं’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस स्क्रीनिंग को देखने बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत भी आई हुई थी. ऐसे में जब मीडिया ने पीएम मोदी और आने वाले 2019 के चुनावो को लेकर उनकी प्रतिक्रिया जानना चाहि तो उन्होंने मोदी की खूब तारीफ़ की. आइए विस्तार से जाने कंगना ने इस दौरान और क्या क्या कहा.
जब कंगना मोदी के बचपन पर आधारित इस शार्ट फिल्म को देखकर बाहर आई तो मीडिया के लोगो ने उन्हें घेर लिया. इस मौके उनसे मोदी और 2019 में आने वाले चुनावो के बारे में राय पूछी गई. इस पर कंगना ने कहा कि “2019 के लोकसभा के चुनाव में मोदी को ही जितना चाहिए. वे इसके लिए सबसे योग्य और मजबूत दावेदार हैं. वे आज जिस भी मुकाम पर हैं अपनी मेहनत के बलबूते पर ही वहां आए हैं. उन्होंने अपने माता पिता की वजह से ये जगह हासिल नहीं की हैं.” (ये माता पिता की वजह से नाम कमाने वाला ताना शायद राहुल गाँधी के लिए था)
कंगना आगे कहती हैं कि “मोदी जी को अगले 5 साल के लिए और मौका मिलना चाहिए. देश को गड्डे से निकालने के लिए 5 साल बहुत कम समय होता हैं.” जब कंगना से पूछा गया कि क्या वो राजनीति में उतारेगी? तो इस पर कंगना ने कहा कि “मैं अभी राजनीती में आने के लिए काफी छोटी हूँ. लेकिन बाद में यदि मुझे देश की सेवा करने का मौका मिलता हैं तो मैं इसे चुकुंगी नहीं.”
कंगना हमेशा से बेबाकी के साथ अपने जवाब देने के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में उनका ये बिंदासपन यहाँ नरेन्द्र मोदी की तारीफ़ करने में भी दिखाई दिया हैं. बताते चले कि ‘चलो जीते हैं’ शार्ट फिल्म की पहली स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में रखी गई थी. इसे बाद बीते शनिवार को रखी गई स्क्रीनिंग में कई बड़ी हस्तियाँ शामिल हुई. इसमें कंगना के अलावा अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर, अमीषा पटेल, संजय खान, मधुर भंडारकर, गुलशन ग्रोवर, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी भी शामिल थे.
मोदी के बचपन के संघर्ष पर बनी यह फिल्म 32 मिनट की हैं. इस फिल्म को मंगेश हदावले ने डायरेक्ट किया हैं. वहीँ फिल्म का निर्माण महावीर जैन और भूषण कुमार ने किया है. यह फिल्म 29 जुलाई से डिजिटल प्लेटफार्म हॉटस्टार एप्स और वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी.