Site icon NamanBharat

FUNNY JOKES : एक कंजूस आदमी का 5 साल का बेटा ….. बेटा – “पापा, 2 रुपये दो ना …!” कंजूस – “चल भाग … नहीं दूंगा !”

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। सभी यूजर्स यह मजेदार चुटकुले बेहद पसंद कर रहे हैं। तो चलिए देर किस बात की, शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सिलसिला-

लड़की की smile लड़के के दिमाग में बहुत बड़ा confusion पैदा करती है ….……
घण्टों तक समझ में नहीं आता ……
कि हंस के देख रही है ….…
या देख के हंस रही है …. ???

संता: अगर तुम इसी तरह फिजूलखर्ची करती रही
तो एक दिन भीख मांगने की नौबत आ जायेगी!
जीतो: कोई बात नहीं सुबह-शाम तुमसे पैसे मांगने से
मुझे भीख मांगने का काफी अनुभव हो गया है!

इतना संस्कार वाला कलयुग आ गया है कि
लड़की कि विदाई के वक्त माँ-बाप से ज्यादा
तो मोहल्ले के लड़के
रो देते हैं।

मेहमान- आज मुझे जरूर सुबह चार बजे उठा दीजिएगा।
कहीं ऐसा न हो कि फिर मेरी गाड़ी छूट जाए।
मेजबान- जी, मैं जरूर जगा दूंगा।
अगर मैंने आज सुबह आपको उठाकर गाड़ी में नहीं सवार करवाया
तो मेरी बीवी आपके साथ मुझे घर से निकाल देगी।

शीला (सहेली मीना से ) – मेरे पति बहुत ही सीधे हैं |
मेरे अलावा किसी किसी की ओर आंखे उठाकर भी नहीं देखते हैं |
मीना – मेरे पति तेरे पति से चार कदम आगे हैं |
पराई औरत तो क्या , मेरी तरफ भी आंख उठाकर नहीं देखते |

एक नई शादीशुदा औरत कोक पी रही थी. उसमें एक मच्छर गिर गया.
औरत ने उसे निकाला तो मच्छर बोला, “माँ!”
औरत: तूने मुझे माँ क्यों कहा?
मच्छर: मैं तेरी कोक से निकला हूँ, माँ!

तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हूँ ,
तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हूँ ,
पर तू तेल इतना लगाती हो के फिसल जाता हूँ …

जहीर -भाई मुझे याद नहीं आता कि तुमसे कब मैने बीस रुपय उधार लिये थे ?
जहीर -अच्छा वह! मगर वह तो मैने वापस कर दिये थे |
हनीफ – कब ?
जहीर – जब तुम नशे में थे

साली (जीज‍ा से) – जीजू-जीजू आपने सोचा है कि लोफर और ऑफर में क्या अंतर है?
रोमियो जीजा : देखो साली साहिबा,
अगर आप मुझे प्यार करने को बोलोगे तो वह ऑफर कहलाएगा
और मैं कहूं तो आप मुझे ‘लोफर’ कहोगी।

पत्नी: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
पति: शाहजहां से भी ज्यादा.
पत्नी: मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे.
पति: मैं तो प्लॉट ले भी चुका हूं पगली देर तो तू ही कर रही है.

प्रेमी -प्रेमिका ने जब एक दूसरे को विवाह का वचन दे दिया |
प्रेमिका- परन्तु प्रिय , में एक बात मैं पहले साफ कर दूं -मुझे खाना पकाना नहीं आता |
प्रेमी- कोई बात नहीं प्रिय , मैं भी पहले ही साफ किये देता हूं ,
मैं कवि हूं , मेरे घर में पकाने के लिए कुछ है ही नहीं |

टीचर – “दुनिया में कितने देश हैं ?”
पप्पू – “एक ही है … भारत !”
टीचर – “ ok ? तो अमेरिका, फ़्रांस, इंग्लैंड, पाकिस्तान, जर्मनी आदि क्या हैं ?”
पप्पू – “ये तो सारे विदेश हैं ना सर जी !!!”

एक लड़के ने अपनी प्रेमिका से फोन पर कहा-
मैं तुम्हें बंगला-गाड़ी, ज्वेलरी सब कुछ दिलवाऊंगा।
प्रेमिका ने खुश होकर कहा- तो‍ फिर आज शाम को मिलने आओगे ना…।
लड़के ने कहा- हां, जरूर!
अगर मम्मी ने बस के किराए के पैसे दे दिए तो।

संता – तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी !
बंता – मैं उसे अभी सजा देता हूँ.
संता – मैंने सजा दे दी.बंता – कैसे ?
संता – मैं उसकी कटोरी का दूध पी गया !!!

 

 

Exit mobile version