एक पर बूढ़ी मां तो दूसरे पर गंगाजल लेकर निकला बेटा, कांवड़ यात्रा में दिखा शिवभक्ति-मां प्रेम का अटूट संबंध

सावन का महीना चल रहा है। सावन का पावन महीना भगवान शिव जी को समर्पित है। सावन में शिवभक्त शिव जी की पूजा अर्चना और जलाभिषेक करते हैं। ऐसा माना जाता है कि सावन महीने में सच्ची श्रद्धा से भगवान शिवजी की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करने से भक्तों के सारे संकट भगवान दूर करते हैं और सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। हर साल सावन में कावड़ यात्रा के दौरान भारी भारी कावड़ और अन्य बोझ के साथ शिव भक्तों को नंगे पैर मीलों यात्रा करते हुए देखा जाता है।

वहीं अब सावन का महीना शुरू होने के साथ ही अब कांवड़ियों का जत्था भी कावड़ लेकर दिखने लगा है। हरिद्वार शिव भक्तों की आस्था और भोलेनाथ के जयकारों से गूंजना शुरू हो गया है। भक्ति में लीन महादेव के भक्त झूमते गाते हुए हरिद्वार से जल उठा कर अपने अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। हर वर्ष शिव भक्ति में लीन श्रद्धालुओं की हजारों ऐसी तस्वीर सामने आती हैं जिसे देखने के बाद हर कोई आश्चर्य में पड़ जाता है।

कावड़ यात्रा के दौरान आस्था की कई मिसाल देखने को मिलती रहती हैं। इस बीच हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान एक युवक अपनी बूढ़ी मां को लेकर कांवड़ यात्रा पर निकला है। इसका एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को अपनी बूढ़ी मां को कंधे पर लेकर कावड़ यात्रा करते हुए देखा जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस बेटे की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

150 किलोमीटर का है सफर

बता दें कि, शिव भक्तों के लिए कांवर यात्रा एक वार्षिक तीर्थयात्रा है, जो इस बार 4 जुलाई से 31 अगस्त तक जारी रहेगी। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो लोगों का दिल जीत रहा है, जिसमें एक युवक कावड़ यात्रा 2023 के दौरान अपनी मां को कंधे पर बैठाकर यात्रा पूरी करता हुआ नजर आ रहा है। कलयुग के इस श्रवण कुमार को देखकर हर कोई हैरान है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने एक कंधे पर अपनी बूढ़ी मां को बैठाया हुआ है और दूसरे कंधे पर गंगाजल लेकर यात्रा कर रहा है। यात्रा करने वाले इस युवक का नाम राम कुमार बताया जा रहा है। राम कुमार ने बताया कि उसे करीब 150 किलोमीटर का सफर तय करना है। कांवड़ यात्रा का ये दृश्य वाकई दिल जीत लेने वाला है, जिसे देखकर लोग बेटे की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।


जब राम कुमार से पूछा गया कि आपको ऐसा करने की प्रेरणा कहां से मिली, तो उन्होंने कहा कि मुझे भगवान यह करने की शक्ति दे रहे हैं। मैं पूरी यात्रा इन्हें कंधे पर लेकर करूंगा। राज कुमार की ऐसी शिवभक्ति और मां से प्रेम देखकर लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को 2 लाख 71 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं 8 हजार से भी ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।