रणवीर सिंह की फिल्म “83” से कपिल देव की बेटी अमिया ने किया बॉलीवुड में डेब्यू, जानिए कौन हैं वो?

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता रणवीर सिंह और जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म “83” रिलीज हो चुकी है। निर्देशक कबीर खान की यह फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में लग गई। क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी बेकरारी भी नजर आ रही थी परंतु अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है। इस फिल्म में साल 1983 में भारतीय क्रिकेटर कपिल देव की ओर क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी जीतने के सुनहरे पल को दिखाया गया है।

आपको बता दें कि फिल्म “83” रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के बाद पहली ऑनस्क्रीन फिल्म है। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में दिखाई दे रही हैं।

कपिल देव कि इस बायोपिक फिल्म में उनके 1983 वर्ल्ड कप जीतने के पलों को पर्दे पर उभारा गया है परंतु क्या आपको इस बात का पता है कि यह फिल्म “83” से कपिल देव की बेटी अमिया देव (Amiya Dev) ने भी बॉलीवुड में कदम रखा है?

जी हां, आप लोग बिल्कुल सही सुन रहे हैं। कपिल देव की बेटी अमिया देव इस मूवी के माध्यम से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। जब इस फिल्म का प्रमोशन जोरों शोरों से किया जा रहा था तो उस दौरान भी यह नजर आई थीं। कपिल देव की एकलौती बेटी अमिया देव के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा।

दरअसल, पढ़ाई की वजह से कपिल देव की बेटी अमिया देव अमेरिका में रहीं और यहां पर भी वह लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं लेकिन अमिया देव कबीर खान की फिल्म “83” से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। कपिल देव की बेटी अमिया देव का फिल्म “83” में काफी महत्वपूर्ण रोल है।

परंतु आपको बता दें कि फिल्म “83” में अमिया देव ने अभिनय में नहीं बल्कि असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कपिल देव की बेटी अमिया देव ने बॉलीवुड में अपने पहली पारी की शुरुआत कर दी है।

फिल्म “83” के डायरेक्टर कबीर खान ने इस बात की जानकारी खुद दी है। उन्होंने बताया है कि कपिल देव की बेटी अमिया ने फिल्म के लिए उन्हें असिस्ट किया है। उन्होंने आगे यह बताया अमिया के होने की वजह से उन्हें इस बायोग्राफिकल ड्रामा के कई जरूरी और कठिन हिस्सों में बहुत सहायता मिली।

खासकर कपिल देव से जुड़े सीन्स में, अमिया ने पूरी टीम को गाइड किया। कबीर खाने ने आगे यह बताया है कि जब भी कपिल देव से जुड़ी कोई चीज करनी होती थी, तो पूरी टीम अमिया को आगे कर देती थी।

आपको बता दें कि कपिल देव और रोमी की शादी के जब 14 साल हो गए तो उसके बाद अमिया देव का जन्म 1996 में हुआ था। अमिया देव ने अपनी स्कूलिंग की पढ़ाई गुड़गांव में की है। इसके बाद उन्होंने यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्रयूज से अपनी आगे की पढ़ाई कंप्लीट की।

रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि अमिया देव ने वर्ष 2019 में कबीर खान की क्रू ज्वाइन किया था। वैसे कपिल देव की बेटी अमिया देव के बारे में कम लोग जानते हैं। वह लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं लेकिन अब उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है।