कपिल की इस बात पर फ़िदा हो गयी थीं गिन्नी चतरथ पर रिश्ते के लिए पिता नें कर दिया इनकार, फिर ऐसे रचाई शादी
कपिल शर्मा का नाम आज एक कॉमेडियन के रूप में देश में ही नही बल्कि साड़ी दुनिया में मशहूर है| और हो भी क्यों न पंजाब के एक छोटे से घर से आने वाले कपिल नें इसके लिए जी तोड़ मेहनत भी तो की है जिसकी बदौलत वो आज इस मुकाम पर पहुंचे| आज ‘द कपिल शर्मा शो’ सारे देश में काफी अधिक प्रसिद्धि पा चूका है और आज यहाँ टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड तक के बेहद ही जाने माने सितारे देखे जाते हैं और बॉलीवुड एक्टर्स यहाँ अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए पहुँचते हैं|
कपिल की नीजी जिंदगी की बात करें तो इनकी धर्मपत्नी का नाम गिन्नी चतरथ है जो के आने वाले दिनों में ही अपना 31वां जन्मदिन मनाने वाली है| 18 नवंबर, 1989 को जालन्धर में जन्मी गिन्नी के साथ कपिल की केमिस्ट्री बड़ी ही अलग रही| आइपीजे कॉलेज में साल 2005 वो साल रहा जब इन दोनों की पहली मुलाकात हुई| यह मुलाकात बस ऐसी रही के कपिल नें उन्हें पहली आर देखा था|
आईपीजे कॉलेज में कपिल उन दिनों थिएटर सिखाया करते थे जहाँ पहली बार 16 साल की गिन्नी को देख 24 साल के कपिल की धडकनें बढ़ने लगी| ऐसा भी कहा जाता है के पहली ही मुलाकत में इन्होने कपिल को प्रभावित कर दिया था और धीरे धीरे इन दोनों की दोस्ती भी हो गयी और फिर खुद के हाथों का बना खाना कपिल के लिए गिन्नी लेकर आया करती थीं| कपिल को लेकर गिन्नी में भी फीलिंग आ गयी थीं जिसकी भनक कपिल को एक कॉमन फ्रेंड के जरिये लगी|
पर जैसे ही कपिल को यह बात पता चली तो गिन्नी से उन्होंने सीधे जाकर यह सवाल कर दिया के क्या सच में गिन्नी उन्हें चाहती हैं जिसपर गिन्नी नें इनकार कर दिया| इस रिश्ते में कपिल को निराशा हाथ लगी पर जोडियाँ तो ऊपर से बनकर आती हैं जिनपर हमारा जोर नही चलता| कपिल के अनुसार गिन्नी को उनकी एक बात काफी अधिक पसंद आई थी जो ये थी के कपिल उन दिनों पढ़ाई के साथ साथ काम भी किया करते थे|
2018 में बना रिश्ता
कुछ वक्त बीतने के बाद कपिल के मन में फिर से गिन्नी को पाने की इच्छा हुई और उन्होंने यह सब बातें अपनी माँ से बतायी| कपिल की माँ इस सब को जानने के बाद अपने बेटे का रिश्ता लेकर गिन्नी के घर गयी पर यहाँ कुछ अलग ही हुआ| कपिल से शादी के लिए गिन्नी के पिता नें इनकार कर दिया और इसके बाद एक बार फिर से दोनों अपने अपने कामों में लग गये| पर अब भी कपिल के प्यार नें हार नही मानी थी|
साल 2016 में कपिल नें एक बार फिर से गिन्नी को प्रोपोज किया जिसमे उन्हें हां मिली| कपिल अपना प्यार पाकर बेहद खुश हुए और लगभग 2 सालों तक एक दुसरे के संग रहने के बाद इन्होने 2018 में शादी कर ली| आज ये दोनों ही अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद ही खुश है|