जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि इन दिनों देश भर में चुनाव का माहौल बना हुआ है. वही 10 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री चुनाव का रिजल्ट आया था जिसमें आम आदमी पार्टी के लीडर भगवंत मान ने शानदार जीत हासिल करके मुख्यमंत्री की कुर्सी हासिल कर ली है इसके बाद से ही उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. बता दें कि दिल्ली के बाद पंजाब ऐसा दूसरा राज्य बन कर सामने आया है जहां अब आम आदमी पार्टी की सरकार होगी. इस शानदार जीत पर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी भगवंत मान को बधाइयां दी है. इस खास मौके पर कपिल शर्मा ने अपनी एक शादी की पुरानी तस्वीर को भी शेयर किया है जिसमें उनके साथ भगवंत मान नजर आ रहे हैं. तस्वीर में कपिल शर्मा के साथ उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ भी दिखाई दे रही है जहां पर कपिल शर्मा खुद दूल्हा बने हैं. वही उनके कंधे पर हाथ रखे हुए भगवंत मान भी दिखाई दे रहे हैं जो की फोटो में काफी खुश भी नजर आ रहे हैं. इनकी तस्वीर से ही इस बात को जाहिर किया जा सकता है कि यह दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं.
तस्वीर को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने एक कैप्शन भी दिया है. इस कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, ‘ इतिहास भी केवल उन्हीं लोगों को याद करता है जो खुद इतिहास रचते हैं भगवंत मान पाजी आपको इस ऐतिहासिक जीत के लिए ढेर सारी बधाइयां. आपने ना केवल पंजाब में चुनाव जीता है बल्कि पूरे पंजाब वासियों का दिल भी जीत लिया है. मैं यह प्रार्थना करता हूं कि आप के नेतृत्व में पंजाब और भी तरक्की करें और नई ऊंचाइयों को छू ले. आपके लिए बिग हग और ढेर सारा प्यार और सम्मान…’ वही इसके ऑप्शन के साथ कपिल शर्मा ने हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया है.
आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि भगवंत मान का जन्म 17 अक्टूबर 1973 में पंजाब में हुआ था. अधिकतर लोगों ने हास्य कलाकार के तौर पर जानते हैं जो कि अपने चुटकुला और गाने ‘कुल्फी गरम-गरम’ व ‘गुस्ताखी माफ’ जैसे एल्बम के लिए जाने जाते हैं. वह हमेशा से ही पंजाब के लोगों के दिलों से जुड़े रहे हैं शायद यही वजह है जो लोगों ने इस बार उन्हें भरपूर प्यार दिया और आज पंजाब का सीएम बना दिया है. आपको बता दें कि भगवंत मान ने कॉमेडी के अलावा भारतीय राजनीति, खेल जगत, महंगाई और भ्रष्टाचार के लिए भी आवाज उठाई है. उन्हें कई पंजाबी फिल्मों में भी देखा जा चुका है जिनमें से ‘मैं मां पंजाब दी’, ‘जुगनू हाजिर है’ आदि फिल्में शामिल है इतना ही नहीं वह बोली बोल कर भी खिलाड़ी रह चुके हैं.