मशहूर कपिल शर्मा शो अक्सर ही बुरा में रहता है और कपिल शर्मा शो में काम करने वाले कलाकार भी चर्चा में बने रहते हैं. दरअसल इन कलाकार में से एक रहे, यानी पहले कपिल शर्मा शो में नजर आ चुके सुदेश लेहरी का एक वीडियो सामने आया है. और इस वीडियो में वह अपने घर से जुड़ी बात करते नजर आ रहे हैं. दरअसल काॅमेडियन सुदेश लेहरी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शूट कर अपलोड कर दिया है, वीडियो में उन्होंने बताया है कि कलाकारों का भी एक दुख होता है जो कोई नहीं जान पाता. इसके बाद उन्होंने अपनी बहू के बारे में भी बताया है कि वह उन्हें खाने-पीने में रोकती टोकती हैं.
बता दें कि सुदेश वीडियो में कहते हैं- नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आपको पता हैं कि ये मेरी वाइफ ममता है. हम लोगों ने हमेशा आप लोगों को हंसाने की कोशिश की है. लेकिन एक कलाकार के अंदर कितने दुख चलते रहते हैं, वो कितना दुखी है ये कोई नहीं जान पाता. आज बड़ी हिम्मत करके मैं आपसे ये बात साझा कर रहा हूं. पहले तो ये मुझे मना कर रही थी कि मत करो ऐसी बात.. वीडियो बना कर, लेकिन हमको प्रॉब्लम आ रही है वो शायद आपको भी आती हो.
वहीं सुदेश आगे कहते हैं कि- देखो प्रॉब्लम तो होती ही है, जो इंसान चाहता है वो नहीं होता तो, मनी की शादी की और सोचा कि बहू आएगी. और बहू की तरह रहेगी, लेकिन हमारे साथ बिलकुल भी वैसा नहीं हो रहा मुझे घर पर खाने-पीने तक रोक-टोक की जाती है. इसको हर काम में रोका-टोकी की जाती है. मुझे पता है आपको यकीन नहीं आ रहा होगा. नहीं आता है तो ये देख लीजिए सामने बैठी है(इतना कहते ही सुदेश हंसने लगते हैं।
इसी में सुदेश आगे कहते हैं कि ये बहू नहीं बेटी है. इसने हमें बहू का प्यार नहीं दिया है बेटी का प्यार दिया है तो मैं आज यही कहना चाहता हूं कि हम लोग बहुत खुश हैं कि हमें बहू नहीं बेटी मिली है. अगर हम अपनी बहू को बेटी मानेंगे तो ये भी हमें मम्मी डैडी मानेगी. इतने में सुदेश लेहरी की बहू कहती हैं कि- पापा वो सब तो ठीक है लेकिन इतना जो आपने इमोशनल होकर कहा है… तभी सुदेश बोलते हैं वो एक्टिंग है एक्टिंग. फिर उनकी बहू कहती हैं- एक्टिंग तो ठीक थी लेकिन लोगों को तो लगेगा ना कि कौन सी रोक-टोक करती हूं मैं आपसे?
हालाँकि सुदेश कहते हैं कि- हां तो करती ही हो, ये कहा मैंने खाने पीने पर रोक-टोक करती रहती हो. मीठा खाने लगता हूं तो-नहीं पापा नहीं खाना मीठा, आपको शुगर हो जाएगी. अगर मैं घी खाता हूं तो नहीं पापा नहीं खाना आपको ब्लडप्रेशर बढ़ जाएगा. इतने में सुदेश की वाइफ ममता भी कहती हैं- हाँ करती हो मैं काम करना चाहती हूं तो काम नहीं करने देतीं हो- बर्तन धोना या खाना बनाना हो तो नहीं बनाने देती.