कपिल शर्मा शो के “खजूर” का परिवार कभी दो वक्त की रोटी के लिए भी जूझता था ,आज एक शो का लेते है इतनी फीस

इस दुनिया में जिस इन्सान में कला होती और उसमे हिम्मत होती है किसी भी काम को करने की वो इन्सान अपनी किस्मत खुद बदल सकता है और उसके लिए ये जरूरी नहीं होता की उसकी फाइनेंसियल कंडीशन कैसी है ,उसके परिवार का बैकग्राउंड कैसा है बल्कि वो  खुद अपने हिम्मत और लगन से अपना और अपने परिवार की जिंदगी बदलने की ताकत रखता है और आज हम आपको एक ऐसी ही शख्स के बारे में यहाँ बताने जा रहे है जो बेहद ही छोटी सी उम्र में अपनी कला के दम पर न सिर्फ अपना बल्कि अपने परिवार का भी सहारा बना और जहाँ पहले उसके परिवार वाले दो वक्त की रोटी के इंतजाम के लिए भी कड़ा संघर्ष किया करते थे और ये बच्चा लाखों रुपये कमाकर अपने परिवार की जिंदगी सवांर दी है |

आपको बता दे हम जिस बच्चे की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि सोनी टीवी के फेमस कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाला बच्चा खजूर है जिसका असली नाम कार्तिकेय राज है |बता दे कार्तिकेय को कपिल शर्मा शो में खजूर के किरदार से काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हांसिल हुई है और आज ये बच्चा अपनी शानदार अदाकारी से से लोगो को चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब है |आज खजूर के पास नेम और फेम दोनों ही है पर टीवी पर आने पहले खजूर की जिंदगी बेहद ही कठिनाई से व्यतीत हो रही थी और दो वक्त की रोटी  भी इनके परिवार को बेहद मुश्किल से नसीब होती थी और इनकी जीवन के संघर्ष की कहानी जानने के बाद आप भी भावुक हो जायेंगे |

आपको बता दे कपिल शर्मा के शो में कॉमेडी का तड़का लगाने वाले खजूर जिनका नाम कार्तिकेय राज है वो बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले है और इस चाइल्ड आर्टिस्ट की उम्र मात्र 13 साल की है और इनती छोटी सी उम्र में इस बच्चे ने इतना ज्यादा नाम कमा लिया है की आज हर कोई इस बच्चे को खजूर के नाम से जानने लगा है|आपको बता दे कार्तिकेय राज का जन्म बिहार के एक बेहद ही छोटे गांव सैदपुर में हुआ था |

कार्तिकेय राज के पिता घर चलाने के लिए दिहाड़ी मजदूरी का काम करते है और इनके घर की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब थी और कभी कभी तो इनके परिवार को दो वक्त की रोटी के लिए भी काफी जूझना पड़ता था | कार्तिकेय राज के घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी की कभी इनके घर रोटी का इंतजाम होता था तो सब्जी का  नहीं हो पाता था और कभी कभी तो बस चावल ही नसीब होता था और जब  कभी भी इनके घर में कुछ अच्छा भोजन बनता था तब ये लोग उस दिन को एक त्यौहार की तरह  मनाते थे |

बता दे कार्तिकेय राज के घर की परिस्थिति चाहे जितनी भी बुरी रही हो पर इनके पिता अपने  बच्चों की शिक्षा में कभी भी कोई कमी आने नहीं दी और कार्तिकेय राज और इनके भाई दोनों ही स्कूल जाया करते थे पर जहाँ कार्तिकेय राज के भाई पढ़ने में  मन लगाते थे वही कार्तिकेय राज का मन पढाई में बिल्कुल बिह नहीं लगता था और वे पढने जाते थे पर स्कूल से लौटते समय गांव के बच्चों के साथ खेलने में व्यस्त हो जाया करते थे|

बता दे  खजूर को बचपन से ही लोगो का हंसाने की कला थी और इस वजह से आगे चलकर वे और उनके भाई दोनों ने एक सरकारी एक्टिंग स्कूल में दाखिला लेकर एक्टिंग सीखी और फिर कार्तिकेय  के कड़ी मेहनत का फल मिलने का समय आ गया था और उनका चयन टीवी के फेमस रियलिटी शो बइंडिया बेस्ट ड्रामेबाज में सिलेक्शन हो गया जो की कार्तिकेय  और उनके परिवार वालों के लिए किसी हसीन सपने से कम नहीं था |

वही सिलेक्शन के बाद कार्तिकेय  और अन्य बच्चों को कोलकत्ता के एक होटल में रखा गया था जहाँ इन्हें खाना पीना सब मिलता था और खजूर उस खाने में से कुछ खाना बचाकर अपने परिवार के लिए भी रखते थे और बाद में उन्हें दिया करते थे |वही कुछ दिन के बाद ही ड्रामे बाज शो के छ्टे राउंड में कपिल शर्मा ने कार्तिकेय के अभिनय को देखा जो उन्हें बेहद पसंद आ गया और उन्होंने कार्तिकेय को अपने शो का हिस्सा बनाने का फैसला किया और फिर कार्तिकेय का नाम खजूर रख दिया जो आज के समय में काफी चर्चित नाम बन चूका है |

बता दे कार्तिकेय के परिवार वाले भी अब कार्तिकेय के साथ मुंबई में ही रहते है और जहाँ इनका परिवार कभी  दो वक्त की रोटी के लिए भी जूझता था आज वही खजूर कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड का 1 से 2 लाख तक की फीस चार्ज करते है और इनका परिवार अब बेहद ही अच्छी जिंदगी व्यतीत कर रहा है |