कपिल शर्मा की वैनिटी वैन के आगे शाहरुख की गाड़ी भी फेल, कीमत इतनी कि 2-4 बंगले खरीद सकते हैं आप
कपिल शर्मा एक ऐसा नाम है, जिन्होंने लाखों-करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा की फैन फॉलोइंग बड़े बड़े बॉलीवुड सितारों से भी ज्यादा है। सिर्फ फैन फॉलोइंग ही नहीं बल्कि कपिल शर्मा का लाइफस्टाइल भी बड़े सेलिब्रिटीज़ से ज्यादा लग्जीरियस है। कपिल शर्मा के पास कई लग्जरी कारें हैं और इनके अलावा उनकी वैनिटी वैन भी है। जिसकी कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगे। इसकी कीमत शाहरुख खान जैसे बड़े सितारे की वैनिटी वैन से भी ज्यादा है।
कपिल शर्मा ने जहां अपने करियर का पीक देखा है वहीं उन्होंने डाउनफॉल का भी सामना किया है। उनकी खासियत ये है कि वे अपने लॉ टाइम में भी मज़बूती के साथ खड़े रहे और फिर पूरे जोश और उसी अंदाज के साथ कमबैक किया।
कपिल शर्मा का सफर-
कपिल का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। कपिल शर्मा सिर्फ 23 साल के थे, तब उनके पिता का कैंसर की बीमारी से निधन हो गया। कपिल के पिता पुलिस में हेड कांस्टेबल थे और मां एक साधारण हाउस वाइफ थीं। उस वक्त उनका घर रणजीत एवेन्यू ई ब्लॉक पंजाब में हुआ करता था। पिता की मौत के कपिल पर घर चलाने की ज़िम्मेदारी आ गई थी।
कपिल को अपने पिता के जगह नौकरी भी ऑफर हुई थी लेकिन कपिल के सपने कुछ अलग थे। इसीलिए वे मुंबई आ गए। मुंबई में उन्होंने कॉमेडी शो लाफ्टर चैलेंज में हिस्सा लिया और साल 2007 में वे इसके विनर बने। और यही से उनकी जिदंगी बदल गई। ये वो वक्त था जब उनकी बहन की शादी होनी थी और इसके लिए कपिल के पास पैसे नहीं थे। शो का विनर बनने पर उन्होंने जो राशि जीती, उससे अपनी बहन की शादी की।
और ऐसे बने कपिल कॉमेडी किंग
इसके बाद उन्होंने सोनी चैनल के मशहूर कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में आए। ये शो काफी सालों तक चला। कपिल शर्मा को इस शो से काफी फेम मिला। आखिरकार इसके विनर भी कपिल शर्मा ही रहे। इसके बाद साल 2013 में उन्होंने अपने बैनर तले ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ लॉन्च किया। पहले ये शो कलर्स टीवी पर टेलिकास्ट हुआ और उसके अब सोनी टीवी पर ये शो काफी पॉपुलर है। इस तरह देखते ही देखते कपिल शर्मा कपिल से कॉमेडी के किंग बन गए। खैर, उनकी प्रोफेशनल लाइफ तो जगजाहिर है। अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो कपिल वहां भी हिट है।
कपिल शर्मा की लग्जरी गाड़ियां
उनके पास मर्सिडीज-बेंज एस350 सीडीआई है जिसकी कीमत करीब 1.19 करोड़ रुपए है और वोल्वो कार भी है जो 1.25 करोड़ की है। पंजाब के अमृतसर से ताल्लुक रखने वाले कपिल के पास महंगे फ्लैट्स, लग्जरी कारों के अलावा वैनिटी वैन भी है। इनका अंधेरी वेस्ट में फ्लैट है जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपए है। इतना ही नहीं पंजाब के अमृतसर में भी कपिल का बंगला है जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल की अनुअल इनकम 30 करोड़ और इनकी नेटवर्थ 282 करोड़ रुपए है।
वहीं, अगर कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा की वैनिटी वैन की बात करें तो इसे डीसी यानी दिनेश छाबड़िया ने डिजाइन किया है। ये बेहद लग्जरी वैन है जिसमें लाइटिंग के साथ रीक्लीनिंग चेयर्स और शानदार इंटिरियर जैसे फीचर्स हैं। कपिल की वैनिटी वैन की कीमत करीब 5.5 करोड़ है जो शाहरुख की वैन से भी महंगी है।