जब नशे की हालत में देर रात को कपिल शर्मा ने कर दिया था ट्वीट, इतने लाख रुपए भरना पड़ा था हर्ज़ाना
कॉमेडी किंग के नाम से जाने जाने वाले कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने एक्टिंग और दमदार कॉमेडी के दम पर लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ अपनी पहचान को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा दिया. जानकारी के लिए बता दी अब कपिल शर्मा सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि जल्द ही वह नेटफ्लिक्स स्पेशल सीरीज में दिखाई देने वाले हैं. 28 जनवरी को प्रीमियर होने वाले इस स्पेशल शो में कपिल शर्मा ‘आई एम नॉट डन यट’ में ऐसे अवतार में दिखाई देंगे जिसमें वह पहले कभी नहीं देखे गए. वही इस वीडियो के दौरान कपिल शर्मा नहीं अपनी जिंदगी से जुड़े एक मजेदार किस्से को भी साझा किया.
बता दे यह शो नेटफ्लिक्स के साथ-साथ कपिल शर्मा के जीवन की भी पहली कॉमेडी स्पेशल सीरीज है. इसका एक प्रमोशन वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है और इस प्रोफेशनल वीडियो में कपिल शर्मा को कहते हुए देखा जा सकता है कि, ‘मैं पिछले 25 साल से यह उद्योग करता आ रहा हूं. और मुझे लगभग 15 साल हो गए हैं कॉमेडी करते हुए. मैंने कभी कॉमेडी को गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि हम पंजाबी है और पंजाबी लोगों को मजाक मस्ती करना काफी ज्यादा पसंद होता है. लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि यह मजाक मस्ती आगे चलकर मेरे करियर को बुलंदियों पर पहुंचा देगा.’
Don’t tell Netflix that I have leaked the footage ? “kapil sharma: I am not done yet”! @NetflixIndia @beingu_studios #kapilsharmaonnetflix ❤️? pic.twitter.com/WlcHru0rUP
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 5, 2022
इसी दौरान इस शो के मेकर्स ने कपिल शर्मा के स्पेशल शो का एक हुक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में कपिल शर्मा अपने जीवन से जुड़ा एक आकर्षक इस अवसर पर हुए जो शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा. इस वीडियो में कपिल शर्मा शराब के नशे में नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बारे में खुलकर बोलते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद कपिल शर्मा का कहना था कि वह तुरंत मालदीव के लिए रवाना हो गए. उन्होंने यह भी बताया कि वह यहां पर 8 से 9 दिन तक रहे. कपिल शर्मा का कहना था कि वह मालदीव पहुंचे वहां उन्होंने होटल के स्टाफ से बिना इंटरनेट वाला कमरा मांगा. इसके बाद होटल के स्टाफ ने उनसे पूछा कि क्या उनकी अभी अभी शादी हुई है. कपिल शर्मा ने जवाब दिया,’ नहीं जी मैंने अभी ट्वीट किया है.’
कपिल ने आगे बताया कि मेरे ठहरने मैं वहां 9 लाख रूपये का खर्च आया इतना खर्च तो मैंने कभी अपनी पढ़ाई पर भी नहीं किया. इससे आगे कपिल शर्मा ने यह बताया कि एक ट्वीट करने की कीमत मुझे काफी ज्यादा लगी. कपिल शर्मा ने यह भी कहा कि, ‘मैं ट्विटर पर मुकदमा करना चाहता हूं.’ उन्होंने कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट को उनके फॉलोवर्स को यह चेतावनी देनी चाहिए कि यह नशे में की गई एक ट्वीट है इस को अनदेखा कर दिया जाए.
जानकारी के लिए बता दे पिछले साल कपिल शर्मा ने अपने नेटफ्लिक्स डेब्यू के बारे में जानकारी दी थी. इस बात की जानकारी कपिल शर्मा ने ट्वीट के जरिए दी थी उन्होंने ट्वीट किया था कि, ‘शुभ समाचार को इंग्लिश में क्या कहते हैं. कल मैं आपको एक शुभ समाचार देने वाला हूं.’ जिसके बाद कपिल शर्मा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी इस वीडियो में कपिल शर्मा अपना परिचय देते हुए दिखाई दिए थे और कपिल शर्मा ‘शुभ’ उच्चारण करने की पूरी कोशिश भी कर रहे थे.