Site icon NamanBharat

कपूर खानदान में ‘गणपति विसर्जन’ की मची धूम, सामने आई ये खूबसूरत तस्वीरें

गणेश जी के प्रति पूरे देश और विदेशों में भी आस्था है. हम अपने किसी भी नए काम की शुरुआत गणेश जी की पूजा के साथ ही करते हैं. हाल ही में पूरे देश भर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है. दरअसल आम लोगों की तरह फिल्मी सितारों ने भी बप्पा को अपने-अपने घर में विराजमान करवाया है. इन सितारों में कपूर खानदान के लोग भी शामिल है. हालाँकि हर साल की तरह इस बार गणेशोत्सव कोरोना काल की वजह से थोड़ा सा अलग है, लेकिन यकीनन लोगों की भक्ति में कोई कमी नहीं आई है.

बता दें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और तमाम सावधानी बरतते हुए गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट की जा रही है. बता दें दूसरे सितारों की तरह ही कपूर खानदान ने भी गणपति बप्पा का स्वागत किया गया है. उन्होंने गणपति बप्पा को अपने घर में विराजित किया है.

करिश्मा कपूर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में पूरा कपूर खानदान दिखाई दे रहा है. फोटो में करिश्मा कपूर, करीना कपूर, आदर जैन, रीमा जैन, रणधीर कपूर समेत पूरा परिवार दिखाई दे रहा है. ये सभी सदस्य रीमा जैन के घर विराजमान कराए गए गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे. वहीं की इनकी यह फोटोज हैं.

बता दें तस्वीरों को शेयर करते हुए करिश्मा कपूर ने लिखा – “गणपति दर्शन.” अपने परिवार के साथ बिताए गए पलों को करीना कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया. करीना ने कैप्शन लिखा- “परिवार के साथ समय बिताने जैसा और कुछ नहीं”

वैसे तस्वीरों को देख अंदाजा लगाना आसान है कि किसी भी त्योहार को कपूर खानदान साथ में मनाना ही पसंद करता है. पहले भी उनकी फैमिली फोटोज पोस्ट होती रहीं हैं.

बता दें करिश्मा की बुआ रीमा जैन के घर गणपति बप्पा के विराजे जाने के बाद करीना और सैफ अली खान उनके दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए करीना परिवार के साथ अपने कजन अरमान जैन और आदर जैन के घर गए थे.

बता दें कपूर खानदान में गणेशोत्सव बेहद धूमधाम से मनाने की प्रथा रही है. इसी प्रथा को आगे बढ़ाते हुए पूरा कपूर खानदान कोरोना काल में भी आस्था और भक्ति में लीन नजर आ रहा है. इससे पहले करीना कपूर खान ने तैमूर की कई फोटो साझा की थी इन तस्वीरों में तैमूर गणपति बनते हुए नजर आ रहे हैं.

Exit mobile version