सरोगेसी की मदद से पिता बने करण जौहर पहली बार बेटी को सीने से लगाते ही रोक नहीं पाये थे अपने आसूं , इस वजह से हो गये थे इमोशनल
इस दुनिया में हर माँ बाप के लिए सन्तान सुख सबसे बड़ा सुख माना जाता है पर कई बार बदकिस्मती या फिर मेडिकल प्रॉब्लम की वजह से कई कपल माँ बाप नहीं बन पाते और ऐसे में इन दिनों बहुत से कपल सरोगेसी के मदद से सन्तान सुख की अपनी चाहत को पूरी कर रहे है और वही हमारे बॉलीवुड में भी कई ऐसे सितारे है जो की सरोगेसी के मदद से आज माता पिता बने है और इन दिनों ये कपल अपने बच्चों के साथ बेहद ही ख़ुशी से अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहे है |
वही हमारे बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी सितारे है जो की बिना शादी के ही सरोगेसी के मदद से सिंगल मदर या फादर बनकर आज अपनी लाइफ को काफी ख़ुशी से एन्जॉय कर रहे है और उन्ही सितारों में से एक है बॉलीवुड के जाने माने फिल्म डायरेक्टर करण जौहर जो की बिना शादी किये ही आज सरोगेसी के मदद से दो बच्चों के सिंगल फादर बन चुके है जिनमे से इनकी बेटी का नाम रूही और बेटे का नाम यश है |
बता दे करण जौहर साल 2017 में सरोगेसी के मदद से दो जुड़वा बच्चों के पिता बने थे और आज इनके दोनों बच्चे 4 साल के हो चुके है और करण अपने दोनों बच्चों से बेहद प्यार करते है |वही हाल ही में करण जौहर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता बनने के अनुभव के बारे में खुलकर बात की है और इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है तो आइये जानते है करण जौहर ने अपने इस इंटरव्यू में क्या कहा था |
बता दे करण जौहर की उम्र आज 48 साल की हो चुकी है और वही करण ने 40 की उम्र में पिता बनने का फैसला किया था और अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बातक रते हुए करण ने कहा था की जिस दिन उन्होंने अपना 40वां जन्मदिन मनाया था उसके दुसरे ही दिन उनके मन में पिता बनने की एक तीव्र इच्छा जागी थी पर उन्होंने बताया की वो केवल पिता बनने की अपनी इच्छा पूरी करने के लिए शादी नहीं करना चाहते थे |
वही अपने इस इंटरव्यू में करण ने बताया था की जब उन्होंने ये फैसला लिया था तब उन्होंने पहले खुद को इमोशनली इस चीज के लिए तैयार किया था की वो बिना माँ के बच्चों की परवरिश कैसे करेंगे और इतना ही नहीं पिता बनने से पहले करण ने थेरेपी सेशंस और साइकोलॉजी डिस्कशन्स भी की किये थे जिसमे उन्हें इस चीज की जानकारी दी गयी थी की एक सिंगल फादर होने के मायने क्या होते है और सारी बाते जानने और समझने के बाद करण ने सिंगल फादर बनने का फैसला किया था |
बता दे सरोगे की मदद से करण के जुड़वा बच्चों यश और रूही का जन्म साल 2017 में हुआ था और अब इनके दोनों बच्चे 4 साल के हो चुके है और करण आये दिन अपने बच्चों के साथ अपनी तस्वीरे पोस्ट करते रहते है जो की काफी वायरल होती है |वही करण ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया था की , ‘जब मैंने पहली बार अपनी बेटी रूही को अपने गले से लगाया था तब मेरी आँखों से आंसुओं की धारा बहने लगी थी और करण ने कहा ये मेरे लिए जीवन का सबसे इमोशनल लम्हा साबित हुआ था |