इस वजह से करण टैकर ने छोड़ दी सपनों की नगरी मुंबई, अब परिवार के साथ इस जगह हुए शिफ्ट

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में कई राज्य ऐसे भी है जहां कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिल रहा है। इनमें से एक राज्य महाराष्ट्र भी है जहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं। बता दें मुंबई में हर रोज कोरोना के मामले हज़ारों की गिनती में सामने आ रहे हैं। जिससे शहर का हर इंसान खौफ में है। यही कारण है कि मुंबई में रह रहे टीवी एक्टर करण टैकर ने भी शहर छोड़ने का फैसला ले लिया और परिवार के साथ मुंबई ही छोड़ दी है।

अपार्टमेंट में ही निकले 5 कोरोना पॉजिटिव

खबरों के मुताबिक एक्टर करण टैकर मुंबई के खार वेस्ट एरिया में बने अपार्टमेंट में रहते हैं जहां कुछ दिन पहले ही पांच कोरोना पॉजिटिव के मरीज सामने आए थे। हालांकि करण टैकर के फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका परिवार फिलहार कोरोना वायरस से दूर है। लेकिन अपने बूढ़े मां-बाप की फ्रिक के चलते करण टैकर हाल ही में लोनावला शिफ्ट हो गए हैं।

मां-बाप की हो रही थी फ्रिक

एक मीडिया चैनल को करण टैकर ने बताया कि, हम फिलहाल एंबी वैली सीटी मे रह रहे हैं। जिसका कारण मुंबई में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले हैं। करण ने बताया कि उनकी बिल्डिंग में ही कोरोना के कई मामले सामने आ चुके हैं और उनके माता-पिता बुजुर्ग हैं। इसलिए उनकी फ्रिक हो रही थी। वहीं करण टैकर ने भगवान का शुक्रिया करते हुए बताया कि उनका परिवार इस बीमारी की चपेट से दूर हैं और हमने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मुंबई से शिफ्ट कर लिया है।

करण नहीं लेना चाहते कोई रिस्क

वहीं जब करण टैकर से मुंबई वापिसी के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने जवाब में कहा कि वो बहुत जल्द मुंबई वापिस लौटेंगे, क्योंकि उन्हें अपने घर और काम की बहुत याद आ रही हैं। कोरोना वायरस के मामले कम होते है करण टैकर मुंबई वापिसी करेंगे। लेकिन फिलहाल के लिए करण टैकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते।

बच्चन परिवार को हुआ कोरोना

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही बॉलीवुड के कई स्टार्स को कोरोना पॉजिटिव हुआ था। जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन समेत अनुपमे खेर का परिवार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। फिलहाल अमिताभ  बच्चन के साथ-साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू  ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती भी अस्ताल में भर्ती हैं। लेकिन खबर है कि सभी बहुत जल्द डिसचार्ज हो सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर अनुपम खेर की माता दुलारी ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है और अब एकदम फिट हैं। जिसकी जानकारी खुद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर सांझी की है। वहीं टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में देश के साथ साथ मुंबई की हालत इस समय काफी चिंताजनक है।