Site icon NamanBharat

बादाम के तेल में छिपा है करीना कपूर की ग्लोइंग स्किन का राज, जानिए कैसे करती हैं रोजाना इसका इस्तेमाल

भारतीय फिल्म उद्योग बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा करीना कपूर को भला कौन नहीं जानता। यह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। इन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया है। उन्होंने कॉमेडी, रोमांटिक, क्राइम और ड्रामा सभी तरह के किरदार निभाए हैं और दर्शक इनकी एक्टिंग की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं।

करीना कपूर जितनी बेहतरीन अदाकारा हैं, दिखने में भी वह उतनी ही अधिक खूबसूरत हैं। 41 साल की उम्र में भी करीना कपूर बेहद खूबसूरत लगती हैं। करीना कपूर के चेहरे पर एक खास गुलाबी निखार हर समय बना रहता है और इनकी स्किन बहुत कोमल और चमकदार रहती है। हर कोई लड़की अभिनेत्री वाला गुलाबी निखार पाना चाहती है।

आप चाहे करीना कपूर के करियर की शुरुआत की बात कर लें या फिर अब की, आज भी 41 साल की उम्र में इनकी सुंदरता में कमी नहीं आई है। यह दो बच्चों की मां बन चुकी हैं परंतु इनके चेहरे की चमक बिल्कुल भी कम नहीं है।

करीना कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि वह हर दिन अपनी स्किन पर बादाम का तेल लगाती हैं। करीना कपूर ने एक लीडिंग फैशन मैगजीन को दिए इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि “जिस दिन आराम का मूड होता है, उस दिन मैं अपनी त्वचा को खासतौर पर बादाम तेल का पोषण देती हूं।”

आपको बता दें कि बादाम के तेल के एक नहीं बल्कि कई फायदे हैं। इसमें ऐंटी-इंफ्लामेट्री गुण प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। अगर इसका इस्तेमाल त्वचा पर किया जाए तो इससे कसावट बनी रहती है। इसी वजह से करीना कपूर के चेहरे की स्किन हमेशा कसी हुई और जवान दिखती है। लेकिन करीना कपूर सिर्फ बादाम का तेल स्किन पर नहीं लगाती हैं बल्कि इसे कई अलग-अलग तरीके से अपने स्किन केयर रेजीम में शामिल करती हैं।

बादाम के तेल में विटमिन-ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो त्वचा की कोशिकाओं को रीग्रोथ और त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ाने में सहायता करता है। यह भी एक वजह है, जिसके चलते करीना कपूर बादाम के तेल का इस्तेमाल त्वचा पर अवश्य करती है।

करीना कपूर का नुस्खा त्वचा का रूखापन कर देता है दूर

करीना कपूर ने बादाम के तेल की खूबियां भी बताई हैं। उन्होंने बताया है कि हम अपने लेजी डेज में तो बादाम तेल से अपनी त्वचा को पोषण देते हैं। हालांकि, त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए बादाम का तेल बेहद असरकारी होता है। करीना कपूर का बताना है कि अगर दही के साथ मिलाकर बादाम का तेल त्वचा पर लगाया जाए तो इससे त्वचा का रूखापन भी दूर हो जाता है।

पिंपल्स और एक्ने की समस्या को रोकता है बादाम का तेल

बादाम के तेल में विटामिन ए पाया जाता है जो त्वचा पर प्राकृतिक रेटिनॉल के रूप में कार्य करता है। इसी वजह से आप लोगों ने करीना कपूर के चेहरे पर कभी पिंपल और एक्ने की समस्या नहीं देखी होगी। मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटी एक्सपर्ट दुष्यंत कुमार का ऐसा कहना है कि बादाम के तेल का उपयोग आप स्किन पर मसाज के लिए भी कर सकती हैं।

इसके साथ ही क्लींजर के रूप में भी इसका इस्तेमाल आपकी स्किन को मेकअप प्रॉडक्ट्स से होने वाले नुकसान से बचाता है। उन्होंने कहा कि हर तरह की त्वचा को बदाम का तेल सूट करता है। बादाम के तेल का इस्तेमाल मेकअप रिमूवर के रूप में भी किया जा सकता है।

ये नुस्खा करीना ने अपनी बहन करिश्मा से सीखा है

करीना कपूर ने बादाम तेल में दही मिलाकर त्वचा पर लगाने का नुस्खा अपनी बहन और बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर से ही सीखा है। वह अपनी बहन करिश्मा कपूर के स्किन केयर रेजीम की तारीफ भी करती हैं। करीना कपूर का ऐसा बताना है कि “मेरा परिवार और खासतौर पर मेरी बहन करिश्मा, बादाम तेल और योगर्ट मिलाकर इसे 30 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाना पसंद करती हैं।” अब आपको यह तो मालूम हो गया होगा कि आखिर करीना कपूर की खूबसूरती का राज क्या है। अभिनेत्री की खूबसूरती का राज यही देसी नुस्खा है, जिसका इस्तेमाल करने से 41 साल की करीना कपूर के चेहरे पर रेडिऐंट ग्लो बना रहता है।

 

 

Exit mobile version